हज यात्रा के लिए इस तारीख तक करें आवेदन इन कागजों की पड़ेगी जरुरत

hajj yatra 2024: जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने कहा कि हज यात्रा करने वाले व्यक्ति को आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र को ऑनलाइन वेबवाइट पर अपलोड करना होगा.

हज यात्रा के लिए इस तारीख तक करें आवेदन इन कागजों की पड़ेगी जरुरत
वसीम अहमद /अलीगढ़. मुस्लिम समुदाय में हज यात्रा करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मक्का मदीना की पवित्र हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. 2024 में हज यात्रा करने की इच्छा रखने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को इसके लिए आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 9 सिंतबर है, जिसके बाद आवेदन करना मान्य नहीं होगा. जानकारी देते हुए अलीगढ़ जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2024 की हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों के पास भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है. इसकी वैद्यता 5 जनवरी 2026 से कम नहीं होनी चाहिए. अगर पासपोर्ट की वैद्यता कम है, तो आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा. आवासीय पता अलग है तो दस्तावेज जरूरी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने कहा कि हज यात्रा करने वाले व्यक्ति को आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र को ऑनलाइन वेबवाइट पर अपलोड करना होगा. अगर आवेदनकर्ता का आवासीय पता और पासपोर्ट का पता एक ही है, तो पासपोर्ट ही आवासीय प्रमाणपत्र के रूप में मान्य है.आवेदन कर्ता को अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना पड़ेगा.अगर आवासीय पता अलग है और पासपोर्ट में दर्ज पता अलग है या अन्य किसी राज्य का है, तो इस स्थिति में स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली या टेलीफोन बिल (लैंडलाइन) या पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना और वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है. बुजुर्ग ले जा सकते हैं सहयोगी निधि गोस्वामी ने बताया कि हज यात्रा में बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से 65 तक है, वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम पांच महिलाओं के ग्रुप में आवेदन कर सकती है. उन्हें लेडीज विदआउट महरम कैटेगरी में रखा जायेगा. लेकिन जो महिलाएं 65 वर्ष से अधिक आयु की होगी वह अकेले आवेदन नहीं कर सकेंगी.65 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के साथ 45 से 60 वर्ष तक की महिला सहयोगी के रूप में जाना आवश्यक है. जिन हज आवेदकों की आयु 65 वर्ष या उससे अधिक होगी, उन्हें एक सहयोगी के साथ जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो आवेदन की सुविधा दी जाएगी.अगर पति-पत्नी दोनों 65 वर्ष से अधिक हैं तो वह अपने साथ दो सहयोगी ले जा सकेंगे. आवेदन में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आवेदन विभाग के ई-मेल shcuplko@rediffmail.com पर मेल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. Tags: Haj yatra, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed