Viral Video: पिटबुल ने दिखाई ताकत सांप से लड़कर बचाई बच्चों की जान

Pitbull Viral Video: पिटबुल से लोग डरते हैं. लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पिटबुल अपने मालिक के लिए सांप से लड़ता दिखाई दे रहा है. आप भी देखें वायरल वीडियो.

Viral Video: पिटबुल ने दिखाई ताकत सांप से लड़कर बचाई बच्चों की जान
Pitbull Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो छाए रहते हैं. पिटबुल (Pitbull) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वायरल वीडियो (Viral Video) में पिटबुल किसी पर हमला करते हुए नहीं, बल्कि अपने मालिक के बच्चों को सांप से बचाता दिख रहा है. लोग पिटबुल के इस कदम को देख हैरान हो रहे हैं. इस आर्टिकल में पूरी घटना का वीडियो भी लगा है, जिसे आप देख सकते हैं. पिटबुल ने मार डाला सांप बता दें रि पिटबुल ने अपने मालिक के बच्चों को बचाने के लिए इतनी ताकत दिखाई कि सांप उसी वक्त मर गया. वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी का है. एक बंगले में सांप आ गया था. जिससे बच्चों को बचाने के लिए पिटबुल ने जिम्मेदारी निभाई. बच्चों की आवाज के बाद किया पिटबुल ने हमला झांसी के करौंदी माता मंदिर के पीछे सागर सिंह यादव का घर है. सुबह भतीजा युवराज टिक्कू बगीचे में खेल रहे थे. पड़ोसियों के भी तीन-चार बच्चे बगीचे में खेल रहे थे. इसी दौरान झाड़ियों के सहारे लगभग 4 फीट लंबा जहरीला सांप भीतर घुस गया. बच्चे सांप देखकर घबरा गए और जोर से चिल्लाए. पास ही बंधी पिटबुल डॉग जैनी ने आवाज सुनी तो वह जोर-जोर से भोकने लगी. रस्सी तोड़ते हुए उसने बगीचे में घूम रहे सांप को अपने मुंह में दबा लिया. इसे भी पढ़ें: रात के अंधेरे में भौंक रहे थे कुत्ते, सुबह कैमरा रिकॉर्डिंग देखी तो उड़ गए होश, ऐसा हुआ क्या? मालिक ने कही ये बात पिटबुल काफी समय तक सांप से लड़ती रही. आखिरकार उसने सांप को मार ही दिया और बच्चों की जान बचाई. सागर यादव ने बताया कि पिटबुल ने सांप को जैसे ही देखा तो उस पर हमला बोल दिया. उसने हमारे बच्चों की जान बचा ली. अगर जैनी नहीं होती तो हमारे बच्चों की जान को खतरा हो सकता था. जैनी ने अपनी वफादारी साबित कर दी है. Tags: Jhansi news, Local18, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 09:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed