नोएडा फूल मंडी में जमकर चले लात-घूंसे आते-जाते लोगों ने जमकर देखा तमाशा

Noida Phool Mandi Viral Video: नोएडा फूल मंडी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्ष पैसों के लिए एक दूसरे पर लात-घूस बरसाते दिखाई दे रहे हैं.

नोएडा फूल मंडी में जमकर चले लात-घूंसे आते-जाते लोगों ने जमकर देखा तमाशा
सुमित राजपूत/नोएडा: मंडी में अक्सर विवाद हो जाते हैं. हाल ही में नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र की फूल मंडी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पैसों के विवाद को लेकर दो पक्षों के करीब दो दर्जन लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में लाठी-डंडे, लात-घूंसे और सब्जी की क्रेट और कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमला किया गया. जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है. मारपीट की यह घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और कार्यवाही में जुटी है. दो दर्जन लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस झगड़े के पीछे का कारण है पैसे. यह झगड़ा धीरे-धीरे हिंसक रूप लेता गया और दोनों पक्षों के बीच बुरी तरह से मारपीट शुरू हो गई. करीब दो दर्जन लोगों की भीड़ के बीच यह मारपीट हुई. जबकि कुछ लोग इसे रोकने की बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाने में व्यस्त थे. इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस कार्यवाही में जुटी नोएडा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां कुछ पुलिसकर्मी को तैनात किया है. इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया है. वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वीडियो की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पड़ की जाएगी. सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसे वीडियो देखने के लिए मिलते हैं. मंडी में हुए झगड़े का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वायरल वीडियो पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. Tags: Local18, Noida news, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed