AMU के हॉस्टल में चलेगा विशेष अभियान बाहर होंगे उपद्रवी छात्र VC का आदेश

AMU Campus News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के होस्टल्स में अवैध रूप से कब्ज़ा जमाए अवांछनीय तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। AMU की नई कुलपति नईमा खातून ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं.

AMU के हॉस्टल में चलेगा विशेष अभियान बाहर होंगे उपद्रवी छात्र VC का आदेश
हाइलाइट्स AMU के छात्रावासों से बाहर किये जायेंगे उत्पाती व अवांछनीय लोग सैकड़ों छात्र के नाम पर अवैध रूप से कब्जाए हुए हैं छात्रावास एएमयू की नई वीसी नईमा खातून ने किया ब्लू प्रिंट तैयार अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नई वाइस चांसलर नईमा खातून चार्ज संभालने के साथ ही एक्शन मोड में नजर आ रही है. वीसी नईमा खातून ने एएमयू में लगातार होने वाली फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए एएमयू के छात्रावास प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है जो कि एएमयू के छात्रावास में उत्पाती और अवांछनीय तत्व अवैध रूप से रह कर छात्रावासों को कब्जाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एएमयू कैंपस के 20 हॉल्स में 60 छात्रावास हैं. 60 छात्रावासों में 17 हजार छात्रों के रहने की छमता है. 17 हजार छात्रों की छमता वाले छात्रावासों में 20 हजार से अधिक छात्र रह रहे हैं. जिनमें सैकड़ों ऐसे लोग शामिल हैं, जो या तो पूर्व छात्र हैं या फिर बाहरी लोग हैं. यह लोग एएमयू के हॉस्टल्स में रहकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसी घटनाओं से एएमयू बदनाम होती है. हाल ही में एएमयू की नई वीसी बनी नईमा खातून ने इन पर कार्रवाई का फैसला लिया है. बता दें कि एएमयू के 104 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई महिला वाइस चांसलर बनी हैं. इस मामले पर एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफ. वसीम अली ने बताया कि एएमयू की नई वाइस चांसलर नईमा खातून ने बैठक की थी. जिसमें फैसला लिया गया है कि इस सेशन में जो छात्र परीक्षा देकर घर जाएं, वे अपना पूरा सामान लेकर साथ में जाएं. इस पर प्रॉक्टर ने बताया कि एएमयू के हॉस्टल्स में साफ-सफाई भी हो जाएगी और ऐसे लोग भी एएमयू से बाहर हो जाएंगे जो पूर्व छात्रों के नाम पर छात्रावास कब्जाए हुए हैं. उनके सहारे कैंपस में बाहरी तत्व भी रुके रहते हैं, जिनकी सभी छात्रों के साथ पहचान करना मुश्किल हो जाता है. . Tags: Aligarh Muslim University, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 09:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed