Video: कश्मीर चुनाव में कांग्रेस-NC से किस कनेक्शन की बात कर रहा पाकिस्तान

Jammu Kashmir Chunav: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर अब कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Video: कश्मीर चुनाव में कांग्रेस-NC से किस कनेक्शन की बात कर रहा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा पाकिस्तान में भी है. इस चुनाव में संविधान के अनुच्छेद 370 हटने को मुद्दा बनते देखा जा रहा है. इसे लेकर जियो न्यूज पर बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं. हालांकि कांग्रेस इस चुनाव में अनुच्छेद 370 को लेकर बिल्कुल चुप है. अपने घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र नहीं किया है. दरअसल पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी पर मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने अपने प्रोग्राम कैपिटल टॉक में पाकिस्तानी रक्षा ख्वाजा आसिफ से सवाल किया, ‘ख्वाजा साहब मेरा सवाल है कि शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने तय किया था 370 और 35A. लेकिन अब ये दोनों पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस चुनाव में कह रही हैं कि अगर हम जीत गए तो 35 ए और 370 की सस्पेंशन को खत्म कर देंगे. आपको लगता है ये पॉसिबल है?’ इस पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री कहते हैं, ‘मेरा ख्याल है कि ये पॉसिबल है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों की ही महत्वपूर्ण मौजूदगी है. बहुत चांस है कि वह हुकूमत में आएं. उन्होंने इसे इलेक्शन का मुद्दा बनाया हुआ है.’ Pakistan, a terrorist state, endorses Congress and National Conference’s position on Kashmir. Pakistan’s Defence Minister Khawaja Asif, on Hamid Mir’s Capital Talk on Geo News says, “Pakistan and National Conference-Congress alliance are on the same page in Jammu & Kashmir to… pic.twitter.com/In8SOJKHBZ — Amit Malviya (@amitmalviya) September 19, 2024

इसके बाद फिर हामिद मीर ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सुनाया, जिसमें वह कहीं भी अनुच्छेद 370 का जिक्र नहीं करते. लेकिन जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की मांग करते हैं. इस पर हामिद मीर कहते हैं, ‘क्या हम यह कह सकते हैं कि आज पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक पेज पर हैं?’ इस पर ख्वाजा आसिफ कहते हैं, ‘इस मुद्दे (अनुच्छेद 370) पर, बिल्कुल. हमारी भी यही डिमांड रही है कि कश्मीर का स्टेटस रीस्टोर किया जाए.’

Tags: Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024