इंडिया चांद पर चला गया हमारे बच्चे गटर में मर रहेPAK संसद में भारत की जय

Pakistan News: पाकिस्तानी संसद में एक बार फिर भारत की जय-जयकार सुनाई दी है और दुश्मन देश की लाचारी सामने आई है. पाकिस्तानी संसद में एक सांसद ने कहा है कि भारत चांद पर लैंड कर गया है, जबकि उनके बच्चे गटर में गिरकर मर जा रहे हैं.

इंडिया चांद पर चला गया हमारे बच्चे गटर में मर रहेPAK संसद में भारत की जय
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी संसद में एक बार फिर भारत की जय-जयकार सुनाई दी है और दुश्मन देश की लाचारी सामने आई है. पाकिस्तानी संसद में एक सांसद ने कहा है कि भारत चांद पर लैंड कर गया है, जबकि उनके बच्चे गटर में गिरकर मर जा रहे हैं. मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) पार्टी के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने बुधवार को पाकिस्तान की भारत के साथ तुलना करते हुए कराची में सुविधाओं की कमी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके देश के सबसे बड़े शहर में खुले गटर बच्चों की जान ले रहे हैं. जबकि दूसरी ओर भारत ने पहले ही सफलतापूर्वक मून मिशन को अंजाम दे दिया है. उन्होंने भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के संदर्भ में यह बात कही है. सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने संसद में अपने संबोधन में कहा, ‘आज जब दुनिया चांद पर जा रही है, हमारे बच्चे कराची में गटर में गिरकर मर रहे हैं. हम अपने टीवी स्क्रीन पर खबर देखते हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया है और इसके ठीक दो सेकंड बाद खबर आती है कि कराची में खुले गटर में एक बच्चे की मौत हो गई. एमक्यूएम-पी सांसद कमाल ने कराची में ताजे पानी की कमी के बारे में भी बात की, जहां लगभग 20.3 मिलियन (2.3 करोड़) लोग रहते हैं. ‘भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा, हम भीख मांग रहे हैं…’ पाकिस्तानी संसद में क्यों गूंजी यह आवाज? पाकिस्तान की बदहाली पर दिखा गुस्सा उन्होंने आगे कहा, ‘कराची पाकिस्तान का रेवन्यू इंजन है. पाकिस्तान में अपनी स्थापना के समय से ही जो, दो बंदरगाह कार्यरत हैं, वे दोनों यहीं हैं. यह पूरे देश का प्रवेश द्वार है. 15 वर्षों तक कराची को ज्यादा ताजा पानी नहीं मिला. जो भी पानी आया, वह भी टैंकर माफिया ने जमा कर लिया. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने आगे बताया कि सिंध प्रांत, जिसकी राजधानी कराची है, में कम से कम 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या 2.6 करोड़ है. एक और नेता ने की थी भारत की तारीफ कमाल ने कहा कि हमारे सिंध और देश में जो स्कूलों के हालात हैं, उसे देखकर आखिर नेताओं को नींद कैसे आती है? इससे पहले पाकिस्तान के प्रमुख दक्षिणपंथी इस्लामी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने संसद में कहा था कि एक ओर जहां भारत वैश्विक महाशक्ति बनने के करीब पहुंच रहा है, वहीं पाकिस्तान दुनिया के सामने खुद को बर्बादी से बचाने की भीख मांग रहा है. ‘भारत महाशक्ति बन रहा, हम भीख मांग रहे’ उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को हासिल करने में सत्ता प्रतिष्ठान और नौकरशाही की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आठ फरवरी को हुए चुनाव निष्पक्ष नहीं बल्कि त्रुटिपूर्ण थे. उन्होंने कहा, ‘यह कैसा चुनाव है, जहां हारने वाले संतुष्ट नहीं हैं और जीतने वाले परेशान हैं?’ उन्होंने पड़ोसी भारत के साथ समानताएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, ‘जरा भारत और हमारी तुलना करें… दोनों देशों को एक ही दिन आजादी मिली थी. लेकिन आज वे (भारत) महाशक्ति बनने का सपना देख रहे हैं और हम दिवालिया होने से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं.’ उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां भारत वैश्विक महाशक्ति बनने के करीब पहुंच रहा है, वहीं पाकिस्तान दुनिया के सामने खुद को बर्बादी से बचाने की भीख मांग रहा है. Tags: Chandrayaan-3, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 08:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed