पाक की सरजमीं पर भारत के एक और दुश्मन का अंत कौन था ISI का चमचा आमिर हमजा
पाक की सरजमीं पर भारत के एक और दुश्मन का अंत कौन था ISI का चमचा आमिर हमजा
Pakistan News: पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई एजेंट आमिर हमजा को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, उसकी हत्या के पीछे कौन है, यह साफ नहीं हो पाया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक-एक कर भारत के दुश्मन मौत के घाट उतारे जा रहे हैं. पाकिस्तान की सरजमीं से भारत के एक और दुश्मन का चुपके से खात्मा हो गया है. जी हां, पाकिस्तान आर्मी का रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई एजेंट आमिर हमजा अब मौत की नींद सो चुका है. आमिर हमजा की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, उसकी हत्या के पीछे कौन है, यह साफ नहीं हो पाया है.
आमिर हमजा भले ही पाकिस्तान का ब्रिगेडियर था, मगर वह आतंकियों का बाप था. वह भारत का दुश्मन था. आमिर हमजा वही शख्स है, जिसने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर साल 2028 में आतंकी हमला करवाया था. उस हमले में हमारे 6 जवान शहीद हो गए थे. उस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हमजा ही था. सुंजवान आर्मी कैंप हमले से जुड़े लोगों में आमिर हमजा दूसरा शख्स है, जिसकी पाकिस्तान में हत्या हुई है. इससे पहले भी एक को मौत के घाट उतारा जा चुका है.
दरअसल, पिछले साल नवंबर में लश्कर कमांडर ख्वाजा शाहिद उर्फ मिया मुजाहिद को पीओके में एलओसी के पास सिर कलम कर दिया गया था. मिया मुजाहिद भी सुंजवान आर्मी कैंप का अन्य मुख्य साजिशकर्ता था. जब हमजा पर गोलीबारी की गई, तब हमजा की पत्नी और बेटी उसके साथ कार में थी. उन्हें भी चोटें आई हैं. हमजा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने कोई सामान नहीं लूटा.
Tags: Pakistan news, Pakistan News Today, Terror AttackFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 07:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed