लखीसराय विधानसभा चुनाव: अफवाहों से आघात की शातिर चाल और ‘विजय’ की रणनीति
Bihar Chunav Lakhisarai Vidhansabha Seat : लखीसराय की राजनीति इस बार किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. कुछ हफ्ते पहले तक ऐसा लग रहा था कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अपनी ही सीट पर मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं-विरोधी चालें चल रहे थे, अफवाहों का बाजार गर्म था और एनडीए का वोट बैंक बिखरता दिख रहा था. लेकिन, आखिरी हफ्ते में जो हुआ उसने पूरा सियासी माहौल ही बदल दिया.