15000 फीट पर गरजा आकाश का नया अवतार भारत की इस नई ताकत से कांपेगा दुश्मन!
15000 फीट पर गरजा आकाश का नया अवतार भारत की इस नई ताकत से कांपेगा दुश्मन!
Akash Prime Air Defence System: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आकाश मिसाइल की मांग बढ़ना लाजमी है. आर्मेनिया ने भारत से आकाश मिसाइल सिस्टम पहले ही खरीद कर चुका है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आर्मेनिया को आकाश मिसाइल सिस्टम के साथ-साथ ग्राउंड सपोर्ट इक्यूपमेंट भी सप्लाई किए हैं, जिनमें सर्विलांस रडार और मिसाइल गाइडेंस रडार शामिल हैं. धीरे-धीरे बाकी देश भी भारतीय रक्षा उत्पादों की तरफ रुख कर रहे हैं. इनमें ब्राजील भी शामिल है। ब्राजील ने आकाश सिस्टम को लेने की इच्छा जताई है.