अररिया में ही नहीं इस जिले में भी हुआ एनकाउंटरयोगी मॉडल की तर्ज पर मारी गोली
Vaishali Crime News: बिहार में पुलिस अब योगी मॉडल पर काम करने लगी है और अब पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है. कुछ ऐसा ही मामला वैशाली से भी सामने आया है. यहां आतंक का पर्याय बन चुके दो अपराधियों को गोली मार दी गई और इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.
