इंजीनियर बन कर ATM ठीक करने आए शातिर चोर मिनटों में 22 लाख रुपये लेकर हुए फ़रार

Bihar News: शातिर लुटेरों ने केनरा एटीएम के आस-पास काम कर रहे मजदूरों और लोगों को बताया कि वो एटीएम मैकेनिक हैं. इस एटीएम में कोई खराबी आ गई है जिसको वो ठीक करने आए हैं. इसके बाद लुटेरे एटीएम के अंदर दाखिल हुए और शटर बंद कर दिया. चंद मिनटों में ही दोनों शातिर एटीएम में रखे रुपए लूट कर वहां से फरार हो गए

इंजीनियर बन कर ATM ठीक करने आए शातिर चोर मिनटों में 22 लाख रुपये लेकर हुए फ़रार
हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर (Hajipur) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां दिनदहाड़े केनरा बैंक के एटीएम से फिल्मी अंदाज में लगभग 22 लाख रुपयों की लूट (ATM Loot) का मामला सामने आया है. घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक के पास की है. बताया जा रहा है कि एटीएम टेक्नीशियन (इंजीनियर) बन कर आये दो लुटेरों ने एटीएम में घुस कर शटर गिरा दिया और वारदात को अंजाम दिया. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष, एसडीपीओ महुआ पूनम केसरी, जंदाहा पुलिस सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए. कितनी रकम की लूट हुई है इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि एटीएम में लगभग 22 लाख रुपये थे जिसे लुटेरे लूट कर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दो अपराधी आए थे. उन्होंने केनरा एटीएम के आस-पास काम कर रहे मजदूरों और लोगों को बताया कि वो एटीएम मैकेनिक हैं. इस एटीएम में कोई खराबी आ गई है जिसको वो ठीक करने आए हैं. इसके बाद लुटेरे एटीएम के अंदर दाखिल हुए और शटर बंद कर दिया. चंद मिनटों में ही दोनों शातिर एटीएम में रखे रुपए लूट कर वहां से फरार हो गए. लुटेरे अपने साथ पिट्ठू बैग लेकर आए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी पिट्ठू बैग में रुपए भर कर वो फरार हो गए. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि हमें लूट की सूचना मिली थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक व्यक्ति एटीएम मैकेनिक बन कर आया था और शटर बंद कर वो एटीएम के अंदर रखे पैसों को लेकर गायब हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कितने रुपयों की लूट हुई है इसकी जानकारी अभी पूरी तरह नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा. वहीं, एटीएम से रुपये गायब होने के बाद बैंक की तरफ से जांच करने आए बैंककर्मी प्रणय पुंज ने बताया कि एटीएम से रुपये गायब होने की जानकारी मॉनिटरिंग कर रहे विभाग की ओर से दिया गया है. जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ATM Theft, Bihar News in hindi, Canara Bank, Crime NewsFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 20:21 IST