क्यों अमीर नहीं बन पाते मिडिल क्लास के लोग दिग्गज निवेशक ने बताई वजह
क्यों अमीर नहीं बन पाते मिडिल क्लास के लोग दिग्गज निवेशक ने बताई वजह
Middle Class Controversy : बैंगलोर के एक अरबपति निवेशक ने सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास को लेकर ऐसी बात कह दी कि जंग छिड़ गई. कुछ यूजर्स ने उनके तर्क को सही बताया तो कुछ कारोबारियों और यूजर्स ने इसे बकवास करार दिया.
हाइलाइट्स बैंगलोर के एक निवेशक ने मिडिल क्लास के माइंडसेट पर सवाल उठाया. कहा, 50 साल से मिडिल क्लास की प्राथमिकता में कोई बदलाव नहीं हुआ. उनके बयान पर सोशल मीडिया पर एक नई तरह की बहस छि़ड़ गई है.
नई दिल्ली. अमीर बनने की ख्वाहिश किसे नहीं होती, लेकिन यह सपना पूरा कोई-कोई ही कर पाता है. खासकर मिडिल क्लास के लोगों के लिए यह सपना पूरा करना एवरेस्ट चढ़ने जितना मुश्किल होता है. एक अरबपति ने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर क्यों मिडिल क्लास का आदमी हमेशा मिडिल क्लास में ही रह जाता है. वह कभी अमीर बनने की तरफ नहीं बढ़ पाता. अरबपति ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली तो यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई. कोई इसे बकवास बता रहा तो किसी को इसमें सच्चाई नजर आती है.
दरअसल, बैंगलोर के रहने वाले निवेशक किरन राजपूत ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि बीते 50 साल में भी मिडिल क्लास की ख्वाहिश नहीं बदली. 50 साल पहले भी मिडिल क्लास का आदमी एक घर का सपना देखता था और आज भी उसके मन में अपना घर बनाने की ख्वाहिश सबसे पहले रहती है. इसके लिए वह भारी-भरकम कर्ज लेता और फिर कई साल उस कर्ज को चुकाता है. यह सबसे बड़ा कारण है कि मिडिल क्लास का आदमी कभी अपनी देनदारियों से आगे नहीं बढ़ पाता है.
ये भी पढ़ें – निवेशकों को मिल गया मुनाफे का फॉमूला! महीनेभर में झोंक दिए 23332 करोड़, आईंस्टीन ने बताया था आठवां अजूबा
दूसरे दिग्गज ने लगाई क्लास
किरन राजपूत के इस ट्वीट पर ग्रेलैब्स एआई (GreyLabs AI) के सीईओ अमन गोयल ने रिएक्ट किया और अपना घर होने के फायदे बताए. उन्होंने लिखा, ‘इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि आपका मकान मालिक सिर्फ इस वजह से आपको घर से निकाल देता है कि कोई और उसे 10 फीसदी ज्यादा रकम दे रहा है. आप लोग ऐसे लोगों की बात न सुनें और अपनी छत के नीचे रहने के सपने पूरा करने की तरफ बढ़ते रहें. बस कर्ज के जाल में फंसने से बचें.’
यूजर ने कहा-घर शांति देता है
इस बहस में कूदे एक यूजर ने कहा, घर का मतलब सिर्फ पैसों से नहीं होता है. यह आपको सुकून देता है. अगर आपकी नौकरी चली जाए या फिर बाजार 60 फीसदी टूट जाए, किसी भी संकट में आपके पास एक जगह होगी रहने के लिए. एक यूजर ने लिखा, ‘जो लोग किराये के फ्लैट में रहते हैं, उन्हें घर की अहमियत पता है. यह मानसिक शांति देता है, जिसे पर्सटेंजेस में मिलने वाले रिटर्न के नजरिये से नहीं देखा जा सकता है.’
घर के पैसों से करोड़ों का फंड
एक यूजर ने लिखा कि शहर में अपना घर खरीदने के लिए आप बिना कर्ज के जाल में फंसे नहीं आगे बढ़ सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, रेंट पर रहना हमेशा बेहतर है. इसमें जोखिम कम है और आप घर खरीदने में लगाने वाले पैसों से करोड़ों का फंड जुटा सकते हैं. मैं फिलहाल ऐसा ही कर रहा हूं और रेंट पर रहने में कोई दिक्कत नहीं. मैं अपने पैसों पर 10 से 12 फीसदी का रिटर्न भी हासिल कर रहा हूं.
Tags: Bank Loan, Business news, Home loan EMI, Social Media ViralFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 18:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed