चुनाव तो ठीक मगर माहौल क्यों खराब कर रहे सांसद सुधाकर सिंह अब इस बात पर बवाल
चुनाव तो ठीक मगर माहौल क्यों खराब कर रहे सांसद सुधाकर सिंह अब इस बात पर बवाल
Bihar Upchunav: बिहार विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान माहौल गर्म होता जा रहा है. सांसद सुधाकर सिंह के ताजा विवादित बयान के बाद से बीजेपी हमलावर हो गई है. जेडीयू ने भी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है.आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.
अभिनव कुमार सिंह/कैमूर. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके तहत कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आगामी 13 नवंबर को वोटिंग होगी. रामगढ़ विधानसभा बिहार के सबसे हॉट सीटों में रहती है, क्योंकि यहां आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह की चुनावी विरासत से जुड़ा मामला है. इस बार रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह का चुनाव प्रचार करने के क्रम में उनके सांसद भाई सुधाकर सिंह ने विवादित बयान दे दिया है जिससे सियासी माहौल और गर्म हो गया है. सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कैंडिडेट और उनके समर्थकों को खुली धमकी दी और लाठी से पीटने की बात तक कह दी.
सुधाकर सिंह ने आरजेडी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, रामगढ़ सीट से भले ही एक साल के विधायक चुना जा रहा हो, इतना याद रखिये कि सुधाकर सिंह पांच साल के लिए सांसद रहेगा. एक सांसद के सामने विधायक की कोई औकात नहीं होती. अगर बीजेपी वाला जीत भी गया तो उसे घुटने पर लाना मुझे आता है. इसके बाद तो सुधाकर सिंह और भी बेकाबू हो गए और मंच से अपने संबोधन में समर्थकों से कहा कि इस चुनाव में 2020 के चुनाव वाली गलती नहीं करनी है. उस समय तो सिर्फ तीन जगह पर बीजेपी वालों को पीटे थे, लेकिन इस बार 300 बूथों पर उनको लाठी से पीटेंगे.
सुधाकर सिंह बेकंट्रोल होते गए और जुबान से हमला करना जारी रहा. उन्होंने कहा, मैं गर्म मिजाज का आदमी हूं. इसका उदाहरण लोगों ने देख लिया है. जब बिहार में आरजेडी की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था. वहां भी मैं मुख्यमंत्री के सामने तन गया था. बता दें कि इससे पहले भी सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश रद्दी और दुस्साहसी मुख्यमंत्री है ऐसा मुख्यमंत्री हमने किसी राज्य का नहीं देखा है बिहार के दोनों डिप्टी सीएम रावण है यह रावण दोनों यही घूम रहे हैं यह लोग असली रावण है जिन्हें रामलीला के मैदान में नीतीश कुमार ने भी देखकर अपने धनुष को फेंक दिया.
बीजेपी और जेडीयू ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी ने कहा है कि आरजेड जंगलराज वाली पार्टी है और उसका बोलना ऐसा ही होगा. वह माहौल खराब करते हैं और समाज में विद्वेष फैलाते हैं, एक दूसरे के लिए नफरत का माहौल तैयार करते हैं, लेकिन बिहार की जनता दोबारा जंगलराज नहीं आने वाली है. बता दें कि रामगढ़ सीट से सुधाकर सिंह ही विधायक थे और वे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. आरजेडी ने इस सीट से जगदानंद सिंह के दूसरे बेटे और सुधाकर सिंह के भाई को टिकट दिया है. इस बीच चुनाव माहौल गर्म है और इसी बीच नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी वार भी तेज कर दिया है. इस क्रम में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशांत किशोर को भी अपने निशाने पर लिया.
सुधाकर सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में एक फकुआ पार्टी घूम रही है जो जन सेवा से पहले ही जन सुराज बन गया. जन सेवा किए बिना ही जन सुराज पीके ने बना दिया, प्रशांत किशोर ने जिसे देश का प्रधानमंत्री बनाया वह दंगे का आरोपी है नकली भाषण देकर इन्होंने देश का प्रधानमंत्री बनवा दिया और कह रहे थे कि हर साल हम लोग 2 करोड़ नौकरी देंगे. अगर यह लोग हर साल 2 करोड़ नौकरी देते तो गांव में नौकरी करने के लिए खोजने से भी लोग नहीं मिलते.
Tags: Assembly by election, Bihar politics, Jagdanand SinghFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed