संजीव गोयनका से विवाद के बाद सामने आया केएल राहुल का VIDEO फैंस से खास अपील

आईपीएल 2024 सिर्फ रनवर्षा के लिए ही नहीं, अपने विवादों के लिए भी खूब चर्चा में है. चाहे रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या का मामला हो या केएल राहुल-संजीव गोयनका कंट्रोवर्सी.

संजीव गोयनका से विवाद के बाद सामने आया केएल राहुल का VIDEO फैंस से खास अपील
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 सिर्फ रनवर्षा के लिए ही नहीं, अपने विवादों के लिए भी खूब चर्चा में है. चाहे रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या का मामला हो या केएल राहुल-संजीव गोयनका कंट्रोवर्सी. इन विवादों पर रोज नए अपडेट आ रहे हैं. राहुल-गोयनका विवाद के बाद तो कहा जा रहा था कि लखनऊ सुपरजायंट्स अपना कप्तान भी बदल सकता है. इस बीच केएल राहुल का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से खास अपील की है. राहुल ने टीम मालिक संजीव गोयनका से तकरार के बाद पहली बार कुछ कहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को 8 मई के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और टीम ऑनर संजीव गोयनका मैदान पर ही मिले और कुछ बात की. इस बातचीत में संजीव गोयनका की भावभंगिमा कुछ ऐसी थी, जैसे वे कप्तान को डांट रहे हैं. इससे क्रिकेटफैंस काफी खफा थे. कॉमेंटेटर्स तक ने कहा कि अगर टीम स्ट्रेटजी या किसी असहमति को लेकर बातचीत है तो यह मैदान पर नहीं होनी चाहिए. ऐसी बातचीत ऑफ कैमरा ही होनी चाहिए. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए गए. कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केएल राहुल को इस अपमान के बाद कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने लिखा कि टीम ऑनर को अपने कप्तान से सवाल पूछने का पूरा हक है. “We are trying to build a really solid & competitive franchise” – @klrahul on building a squad with the blend of experience & youth! Watch him in action in this #Race2PlayoffsWeekOnStar as he takes on Delhi at their home ground tonight! ⚔️ How will the skipper of Lucknow… pic.twitter.com/R58dwyaBh4 — Star Sports (@StarSportsIndia) May 14, 2024

इस बीच केएल राहुल का एक वीडियो आया है, जिसमें वे अपनी टीम को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी फ्रेंचाइजी के लिए पिछले दो साल अच्छे रहे हैं. यह पूरी टीम की बात है जैसे कि बतौर कप्तान मेरे लिए या नए कोच जस्टिन लेंगर के लिए और टीम मालिक संजीव गोयनका के लिए , जो एक बेहतरीन टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. टीम काफी कॉम्पिटीटिव और बैलेंस है. इसलिए प्लीज स्टेडियम आइए और हमारा समर्थन कीजिए, जैसा कि आप पहले से करते आ रहे हैं.’

इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के असिस्टेंट कोच लॉन्स क्लूजनर ने कप्तान केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका विवाद पर सफाई दी है. क्लूजनर ने लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले से एक दिन पहले कहा, ‘मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती. यह दोनों के बीच ऐसी बातचीत थी, जिसमें असहमति रही हो. और किसी भी टीम को बेहतर बनाने के लिए असमतियों पर बातचीत जरूरी है.

Tags: IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super GiantsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 11:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed