मेरे कमरे में महिला इंस्‍पेक्‍टर ने बताई अफसर की करतूत फिर जो हुआ

Agra Latest News : पुलिस कमिश्नरी इस समय जबरदस्त चर्चाओं में है, यहाँ कभी पीड़ित पुलिस पर आरोप लगाते दिखाई देते हैं तो कभी पुलिस कर्मियों की पत्नी अपने पतियों द्वारा जुल्म की इंतहा को पुलिस अधिकारियों के समक्ष जताते हुए दिखाई देती हैं. अब एक और नए मामले ने पुलिस महकमे में सनसनी मचा दी है, शहर से लेकर देहात तक मामला चर्चाओं में है. आइए जानते हैं क्‍या है ये पूरा मामला.

मेरे कमरे में महिला इंस्‍पेक्‍टर ने बताई अफसर की करतूत फिर जो हुआ
आगरा. यूपी पुलिस की एक ट्रेनी महिला इंस्‍पेक्‍टर ने पुलिस इंस्‍पेक्‍टर (एसएचओ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों एक ही थाना एत्माउद्दौला में तैनात थे. महिला इंस्‍पेक्‍टर ने पुलिस आयुक्‍त से मिलकर एसएचओ की एक-एक करतूत गिनाई और लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. महिला इंस्‍पेक्‍टर ने शिकायत में बताया कि सीनियर इंस्‍पेक्‍टर उन्‍हें रात में अपने कमरे पर बुलाते हैं और कहते हैं कि मेरे कमरे में एसी लगा है, तुम वहीं सोया करो. इंस्‍पेक्‍टर उन्‍हें अश्‍लील मैसेज करते हैं और थाने में अकेला पाकर गंदी हरकतें करने लगते हैं. इस तरह के गंभीर आरोपों की तुरंत जांच कराई गई और इसे सही पाए जाने पर एक्‍शन लेते हुए इंस्‍पेक्‍टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है. ट्रेनी महिला इंस्‍पेक्‍टर ने 14 मार्च को एत्माउ्द्दौला थाने पर आमद दर्ज कराई थी. अब उसने आरोप लगाया है कि यहां के इंस्‍पेक्टर उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेजते हैं. थाने में अकेला पाकर अश्लील हरकत करते हैं. होली के दिन तो इंस्पेक्टर ने हद ही पार कर दी थी. विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने उसे धमकाते हुए कहा था कि तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा. नई नौकरी है, छूट जाएगी. महिला दरोगा का आरोप है कि इंस्पेक्टर आए दिन उसे अपने कमरे पर आने के लिए कहते हैं. कहते हैं मेरे कमरे में एसी है. वहीं सोया करो. जब उन्होंने बाहर कमरा लेना चाहा तो इंस्पेक्टर ने रपट लिख दी और कहने लगे तुम थाने में ही रहोगी. ये भी पढ़ें :  डॉक्टर साहब! मुझमें लड़के वाली बात नहीं, यहां बढ़े जेंडर चेंज कराने के मामले, दूर-दूर से आते हैं लोग ये भी पढ़ें : महिला को बुलाता था जिन्‍न बाबा की मजार पर, शेर खान करता था झाड़-फूंक, उस रात फिर जो हुआ… आरोपों की जांच में दोषी पाए गए इंस्‍पेक्‍टर, फौरन हुई कार्रवाई महिला इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि जब मैंने इंस्‍पेक्‍टर के गलत इरादों पर साफ-साफ मना कर दिया तो उन्‍होंने 9 जून को छुट्टी पर रवानगी से मना कर दिया. इंस्पेक्टर ने महिला से कहा तुम मेरे कमरे पर रहो और घर वालों से शादी की मना कर दो. मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. 19 जून को इंस्पेक्टर का रात 12 बजे बुलावे का फिर फोन आया. महिला इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि इस पर फिर मना करने पर इंस्पेक्टर लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. वहीं इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रशिक्षु महिला दरोगा द्वारा एसएचओ पर लगाए गए गंभीर आरोप पर पुलिस आयुक्त ने एत्मादपुर की एसीपी सुकन्या शर्मा को जाँच सौंपी थी, जिसमें प्रथम दृष्‍टया इंस्पेक्टर को दोषी पाया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है. इसी मामले में एक अन्य एसएसआई को भी निलंबित किया गया है. Tags: Agra latest news, Agra news today, Agra Police, Police investigation, Shocking news, UP DGP, UP policeFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 20:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed