ताजमहल का दीदार होगा महंगा: घरेलू 30 तो विदेशी टिकट का बढ़ सकता है 100 रुपए

ताजमहल का दीदार अब महंगा हो जाएगा. भारतीय पर्यटक के लिए टिकट पर ₹30 और विदेशी पर्यटकों की टिकट पर ₹100 बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. आगरा विकास प्राधिकरण ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. सहमति मिलते ही भारतीय पर्यटक को ताजमहल देखने के लिए अब ₹80 और विदेशी सैलानियों को ₹1200 खर्च करने पड़ेंगे.

ताजमहल का दीदार होगा महंगा: घरेलू 30 तो विदेशी टिकट का बढ़ सकता है 100 रुपए
आगरा: यूपी के आगरा स्थित ताजमहल का दीदार अब महंगा हो जाएगा. भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट पर 30 रुपए और विदेशी पर्यटकों की टिकट पर 100 रुपए बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. आगरा विकास प्राधिकरण ने पथकर में वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. सहमति मिलते ही भारतीय पर्यटक को ताजमहल देखने के लिए अब 80 रुपए और विदेशी सैलानियों को 1200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जो आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं. भारतीय पर्यटकों को खर्च करने होंगे 80 रुपए वर्तमान में ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 50 रुपए खर्च करने होते हैं, तो वहीं विदेशी सैलानियों को 1100 रुपए का टिकट खरीदना पड़ता है. मुख्य गुंबद पर जाने के लिए देसी और विदेशी सैलानियों को 200 रुपए अतिरिक्त का टिकट लेना पड़ता है.  जहां 50 रुपए भारतीय पर्टयकों से लिए जाते हैं. इसमें से 40 रुपए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी कि एएसआई और 10 रुपए आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) को मिलते हैं. विदेशी सैलानियों का टिकट होगा मंहगा आगरा विकास प्राधिकरण भी अब एएसआई के बराबर ही टिकट में अंशधारक होना चाहता है. भारतीय पर्यटक का टिकट 30 रुपए महंगा होकर 80 रुपए हो जाएगा. विदेशी पर्यटक के 1100 का टिकट में 500 रुपए ADA और 600 रुपए ASI का अंश है. ADA 500 की जगह ASI के बराबर 600 लेगा. ऐसे में विदेशी पर्यटक का टिकट 100 रुपए महंगा होकर 1200 रुपए हो जाएगा. शासन को भेजा गया प्रस्ताव आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड की चेयरमैन और मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने पथकर वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया था. ADA उपाध्यक्ष अनीता यादव ने प्रमुख सचिव शहरी योजना को प्रस्ताव भेजकर पथकर में वृद्धि की अनुमति मांगी है. शासन की मोहर लगते ही बढ़ी हुई टिकट दरें लागू हो जाएंगी. Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed