टीटी को देख बगैर टिकट यात्री घुसे टॉयलेट में अंदर किया ऐसा काम लोग हैरान
टीटी को देख बगैर टिकट यात्री घुसे टॉयलेट में अंदर किया ऐसा काम लोग हैरान
भारतीय रेलवे बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा तथा ट्रेन में गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वालों से जुमाना वसूला गया.
नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं होता है वे टीटी को देखते ही दाएं बाएं हो जाते हैं. कुछ पीछे की कोच में चले जाते हैं और कुछ टॉयलेट में चले जाते हैं, जिससे टीटी के जाने के बाद वापस लौट आएंगे. लेकिन ऐसे ही एक मामले में कुछ यात्रियों को टॉयलेट में जाना भारी पड़ गया. अंदर वे ऐसा काम कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें दोगुना पेनाल्टी चुकानी पड़ी.
भारतीय रेलवे बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा तथा ट्रेन में गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वालों से जुमाना वसूला गया.
आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए कोसीकलां स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12964, 04967, 04419, 14211, 18238, 12138, 11906 और 11841 में जांच की गयी. जांच के दौरान कई यात्री जांच दल को देखते ही ट्रेन के टॉयलट में छिप गए. चूंकि ट्रेन स्टेशन पर काफी देर रुकी रही और इस दौरान टॉयलट में छिपे यात्रियों को सिगरेट पीने की तलब लगी. अंदर सभी सिगरेट पीने लगे.
इसका धुआं बाहर आने लगा. इस पर टीटी को शक हुआ. उसने टॉयलट पर दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला. फिर टीटी ने आरपीएफ को बुलाया. इसके बाद बड़ी मुकिशल से दरवाजा खोला. अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए. सभी यात्री सिगरेट पी रहे थे. ट्रेन में धूम्रपान करना अपराध है. इस वजह से टीटी ने सभी यात्रियों पर दोगुना पेनाल्टी लगाई. पहली बगैर टिकट यात्रा करने की और दूसरी ट्रेन में धूम्रपान करने की. इस तरह टीटी ने दोगुना पेनाल्टी लेकर सभी बगैर टिकट यात्रियों को छोड़ा.
जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान 124 बिना टिकट यात्रियों से 41,170 रुपये, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 100 यात्रियों से 37,790 रुपये तथा 32 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने पर 3400 रुपये सहित कुल 256 यात्रियों से 82,360 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
Tags: Agra news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed