इस 200 साल पुराने कॉलेज से करें पत्रकारिता आज ही कर दें रजिस्ट्रेशन!

Agra College: आगरा कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. आगरा विश्वविद्यालय से जुड़ा यह कॉलेज आपको पत्रकारिता विभाग में सुनहरा भविष्य बनाने का अच्छा मौका दे रहा है.

इस 200 साल पुराने कॉलेज से करें पत्रकारिता आज ही कर दें रजिस्ट्रेशन!
हरिकांत शर्मा/आगराः पत्रकारिता (Journalism) के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है. आगरा विश्वविद्यालय से जुड़ा आगरा कॉलेज आपको पत्रकारिता के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने का मौका दे रहा है. जी हां! 200 साल पुराने इस कॉलेज में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (Post Graduate Diploma in Journalism ) के लिये की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जानें एडमिशन के लिए क्या करना होगा जो भी छात्र-छात्राएं पत्रकारता में करियर बनाना चाहते हैं और आगरा कॉलेज के पीजीडीएस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर वेब रजिस्ट्रेशन करना होगा.  जहां वेब रजिस्ट्रेशन के बाद आगरा कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. जहां फॉर्म भरने के बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी. जानें काउंसलिंग में क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट पत्रकारिता विभाग के एचओडी महेंद्र सिंह बताते हैं कि ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्रकारिता कोर्स में लिया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान आपको हाई स्कूल, इंटर की ओरिजिनल मार्कशीट, वेब रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,कॉलेज फॉर्म ,सहित आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र लाना होगा. यह सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए साथ लाने होंगे. इसके अलावा एक सेट फोटोकॉपी का जमा किया जाएगा. साथ ही 1 साल के स्कोर्स की कुल फीस जिसमें परीक्षा शुल्क भी शामिल है 16 हजार 210 रुपए है. कॉलेज में पत्रकारिता की 40 सीटे हैं. जानें क्या है फैसिलिटी आगरा कॉलेज आगरा अपनी स्थापना के 200 साल पूरे कर चुका है. शायद ही उत्तर भारत में इससे पुराना और ऐतिहासिक कोई और कॉलेज हो. पत्रकारिता विभाग में स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, खुद का स्टूडियो है. जहां विद्यार्थी इस स्टूडियो में लाइव एंकरिंग सीखते हैं. साथ ही पत्रकारिता के छात्रों को फील्ड का ज्ञान देने के लिए उन्हें समय-समय पर डिबेट और रिपोर्टिंग के लिए भी भेजा जाता है. इसके अलावा एजुकेशनल टूर भी कराए जाते हैं. छात्रों के लिये इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की भी सुविधाएं हैं. जानें आगरा कॉलेज की एल्युमिनी लिस्ट  आगरा कॉलेज से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, प्रधानमंत्री (कार्यवाहक) गुलजारीलाल नंदा, उपराष्ट्रपति गोपाल स्वरूप पाठक, मोतीलाल नेहरू, राज बब्बर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जैसी तमाम हस्तियों ने शिक्षा हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. वर्तमान राजनेताओं की बात करें तो बेबी रानी मौर्या पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड और विधायक योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल जैसे तमाम नाम शामिल हैं. Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Local18FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed