गोमूत्र और गोबर से तैयार करें ये प्रोडक्ट तगड़ी होगी कमाई

कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक मेहंदी रट्टा ने लोकल 18 को बताया कि गाय के मूत्र से फिनाइल, जीवामृत और खाद आसानी से बना सकते हैं. इसके अलावा गोबर से भी कई उत्पाद बना सकते हैं. गाय के गोबर से दीये और भगवान की मूर्ति बना सकते हैं. कोई भी व्यक्ति चार से पांच आवारा गाय पड़कर रख लेगें तो इतने पैसे कमा लेंगे कि उनका जीवन-यापन अच्छे से हो जाएगा.

गोमूत्र और गोबर से तैयार करें ये प्रोडक्ट तगड़ी होगी कमाई
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. नगर में सैंकड़ों गोवंश के घूमने से लोग परेशान हो रहे हैं. हर जगह आवारा पशु घूमते नजर आते हैं. इनकी लड़ाई में कई बार राहगीरों को चोट भी लग चुकी है. इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश को पकड़ कर पालतू बनाएंगे और रोजगार के लिए उपयोग में लाएंगे. मुरादाबाद में कृषि प्रशिक्षण केंद्र गाय के गोबर और मूत्र से उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दिया जा रहा है.  किसान आवारा गोवंश को पड़कर उनके गोबर और मूत्र से उत्पाद बनाकर मार्केट में सेल कर मोटा मुनाफा कमा सकेंगे. छात्रों और किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक मेहंदी रट्टा ने लोकल 18 को बताया कि किसानों और बरेली से इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें बीएससी एग्रीकल्चर पर्सुइंग के बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि जब गाय दूध नहीं देती है, तो उन्हें छोड़ देते हैं. जिससे वह आवारा पशु हो जाता है और यह किसानों के खेत को नुकसान पहुंचता है. सरकार काफी कम कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी बहुत सारे गोवंश अभी भी सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसानों और छात्रों को यही ट्रेनिंग दे रहे हैं कि गोबर और मूत्र कितना कीमती होता है और उसे कैसे हम धन उपार्जन में उपयोग कर सकते हैं. गोमूत्र और गोबर से कई उत्पाद कर सकते हैं तैयार कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक मेहंदी रट्टा ने लोकल 18 को बताया कि गाय के मूत्र से फिनाइल, जीवामृत और खाद आसानी से बना सकते हैं. इसके अलावा गोबर से भी कई उत्पाद बना सकते हैं. गाय के गोबर से दीये  और भगवान कीमूर्ति बना सकते हैं. कोई भी व्यक्ति चार से पांच आवारा गाय पड़कर रख लेगें तो इतने पैसे कमा लेंगे कि उनका जीवन-यापन अच्छे से हो जाएगा. गोमूत्र का इस्तेमाल कर वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं. पूरे वर्ष बाजार में कोई ना कोई आइटम की डिमांड बनी रहती है. ट्रेनिंग पाकर लोग आवारा पशु से कमाई कर सकते हैं. वहीं कृषि प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है. Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed