मथुरा. यहां एक ऐसा मंदिर है जहां वकील पूजा करने के बाद अपने क्लाइंट का केस हाथ में लेते हैं. मां से आशीर्वाद लेने के बाद वकील केस की शुरुआत करते हैं. कहा जाता है कि मां के आशीर्वाद मिलने के बाद कोर्ट में केस जीतने में सफलता प्राप्त होती है. मां बगलामुखी को वकीलों की देवी भी कहा जाता है.
मथुरा के पुराना बस स्टैंड के पास मां बगलामुखी का मंदिर स्थापित है. यह मंदिर प्राचीन है और यहां की एक अपनी अलग ही मान्यता है. यहां आमजन मानस मां का आशीर्वाद तो लेने आते हैं, लेकिन एक खास बात यह भी है कि यह मंदिर वकीलों के मंदिर के नाम से जाना जाता है. मां बगलामुखी मंदिर को वकीलों के मंदिर के नाम से क्यों जाना जाता है वह हम आपको बताते हैं.
क्या है मान्यता
मान्यता के अनुसार यहां जो भी वकील अपने केस की फाइल लेकर आता है. मंदिर में मां के समक्ष उस केस की फाइल को रखकर सफल होने की मन्नत मांगता है. मान्यता के अनुसार अगर कोई वकील या वकालत से जुड़ा हुआ व्यक्ति मंदिर में बिना दर्शन किए केस शुरू करता है, तो उसे केस में विजय प्राप्त नहीं होती है.
आशीर्वाद से जीत
मंदिर के सेवायत पुजारी वीरू पांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां पीतांबरी बगलामुखी का आशीर्वाद विशेष तौर पर वकीलों के ऊपर रहता है. मथुरा के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी मां बगलामुखी के आशीर्वाद से चुने जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो भक्त अपनी मनौती लेकर यहां आता है, उसकी मनोकामना मां पीतांबरी पूरी करती हैं. मथुरा में कई ऐसे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मां बगलामुखी के आशीर्वाद से जीत कर अध्यक्ष बने.
वकीलों पर रहती है मां पीतांबरी की विशेष कृपा
मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन करने आए वकील आशीष शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मां पीतांबरी की महिमा अजब निराली है. मां को वकीलों के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. वकीलों का मंदिर क्यों कहा जाता है इसके पीछे बहुत ही बड़ा रहस्य छुपा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ भी ऐसे कई चमत्कार हुए हैं जिनका मैं बखान नहीं कर सकता. 52 केस मेरे हाथ में आए और सभी केस मैं जीतकर आया. उन्होंने यह भी बताया कि जब भी मैं हताश हुआ तो मां पीतांबरी का आशीर्वाद मेरे सिर पर रहा. यही वजह है की मां पीतांबरी बगलामुखी वकीलों की देवी कही जाती हैं.
Tags: Hindu TemplesFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 09:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed