चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का चक्रव्यूह फिलीपींस के बाद इंडोनेशिया भी रहा है खरीद
चीन के खिलाफ ब्रह्मोस का चक्रव्यूह फिलीपींस के बाद इंडोनेशिया भी रहा है खरीद
BRAHMOS MISSILE: चीन की अगर कमर तोड़नी है तो उसके एनर्जी ट्रेड को निशाना बनाना होगा. यह बात साउथ चाइना सी में चीन के प्रताड़ित देश भी जानते है. उसका इलाज अब भारतीय ब्रह्मोस के तौर पर ढूंढ लिया है. फिलीपींस के बाद अब इंडोनेशिया ने भी ब्रह्मोस की खरीद करने की पूरी तैयारी तक चुका है.