मंच पर थे PM मोदी तभी CM नीतीश ने मौजूद पब्लिक से जो कहा सबने वैसा ही किया

Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब हम एक साथ होते हैं तो प्राय कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है. दरभंगा एम्स के शिलान्यास के अवसर पर जब यह दोनों दिग्गज नेता एक साथ एक मंच पर उपस्थित थे तो तो फिर कुछ ऐसा हुआ जो सुर्खियों में आ गया.

मंच पर थे PM मोदी तभी CM नीतीश ने मौजूद पब्लिक से जो कहा सबने वैसा ही किया
हाइलाइट्स दरभंगा एम्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम नीतीश ने आभार जताया. नीतीश कुमार ने दूसरे एम्स के मिलने को बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले संबोधन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे तो उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह बिहार का दूसरा एम्स होगा. इसी क्रम में उन्होंने उपस्थित जन समूह से कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी बिहार आए हैं, सभी लोग हाथ उठाओ. अपने प्रधानमंत्री का अभिनंदन और नमन करो. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद दोनों हाथ उठाया और उपस्थित जनसमूह से भी ऐसा ही करने के लिए कहा. इस दौरान लोगों ने काफी उत्सुकता दिखाई और सबने ऐसा ही किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं, क्योंकि यह बिहार के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. दरभंगा एम्स का शिलान्यास हो रहा है और इसके निर्माण के बाद बिहार के लोगों को बहुत ही अच्छी मेडिकल सुविधा मिल जाएगी. इस दौरान सीएम नीतीश ने एम्स के निर्माण में आई अड़चनों का भी जिक्र किया और इसके शुरुआत होने का भी जिक्र किया. सीएम नीतीश ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का निर्णय लिया गया था. वह एम्स बन गया है और बिहार के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. वहीं, दूसरी बार 2015 में ही तय हो गया था कि एक और एम्स बिहार में बनेगा. उस समय तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली जी से वह (सीएम नीतीश) मिले थे तब अरुण जेटली से कहा था कि पटना में तो हो गया अब दरभंगा में भी होना चाहिए. इसके बाद सीएम नीतीश ने जेपी नड्डा के योगदान का जिक्र किया और कहा कि जब 2019 में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना आए थे, तब उसे समय भी हमने कहा कि जल्दी-जल्दी इसको बनवाइए. तब सीएम नीतीश ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दरभंगा मेडिकल कॉलेज यानी डीएमसीएच को ही एम्स के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया था, लेकिन किसी कारण से वह स्वीकार नहीं हुआ. तब उन्होंने कहा कि इस जगह पर दरभंगा में ही एम्स का निर्माण होना चाहिए. सीएम नीतीश ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार किया जा रहा है. 2500 बेड का अस्पताल बनेगा. पीएमसीएच का विस्तार हो रहा है और डीएमसीएच का भी विस्तार हो रहा है. सीएम नीतीश ने कहा कि जितना हम लोग सोचते हैं उससे बढ़िया यह (केंद्र सरकार) बनाएंगे. आप सब लोग नमन करो प्रधानमंत्री जी को नमन करो… हाथ उठाओ सब प्रधानमंत्री जी आ गए हैं. हाथ उठाकर सभी लोग स्वागत करो. इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन हुआ. Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Darbhanga news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed