25 मिनट में तय होगा 3 घंटे का सफर इन दो शहरों के बीच पहली बार चलेगी यह ट्रेन
25 मिनट में तय होगा 3 घंटे का सफर इन दो शहरों के बीच पहली बार चलेगी यह ट्रेन
Mumbai to Pune : सोचिए कि पुणे से मुंबई के बीच करीब 150 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 25 मिनट में पूरा कर लिया जाए तो सफर में कितना समय बच सकेगा. अभी इस दूरी को तय करने में सड़क और ट्रेन से 3 घंटे तो फ्लाइट से 45 मिनट का समय लगता है.
हाइलाइट्स चाहे ट्रेन से जाएं या सड़क मार्ग से 3 घंटे से ज्यादा समय लगता है. फ्लाइट से भी इस दूरी को तय करने में 45 मिनट से ज्यादा वक्त लगता है. मुंबई से पुणे की दूरी करीब 148 किलोमीटर है, जो 25 मिनट में तय होगी.
नई दिल्ली. देश में ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार नई सुविधाएं ला रही है. तेज स्पीड वाले एक्सप्रेसवे और बुलेट ट्रेन दौड़ाने के बाद अगली तैयारी हाइपरलूप ट्रेनें चलाने की है. पुणे स्थित एक स्टार्टअप ने कहा है कि वह मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप ट्रेनें चलाएगा जिससे ट्रेवल टाइम सिर्फ 25 मिनट का रह जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में चाहे ट्रेन से जाएं या सड़क मार्ग से 3 घंटे से ज्यादा समय लगता है. बड़ी बात ये है कि फ्लाइट से भी इस दूरी को तय करने में 45 मिनट से ज्यादा वक्त लगता है.
मुंबई से पुणे की दूरी करीब 148 किलोमीटर है और इस दूरी को अगर आप फ्लाइट से तय करना चाहते हैं तो 45 मिनट उड़ान के छोड़कर आपको 2 घंटे एयरपोर्ट पर भी खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन हाइपरलूप ट्रेनों के जरिये इस दूरी को महज 25 मिनट में तय किया जा सकेगा और किराया भी किफायती ही रहेगा.
ये भी पढ़ें – आज औंधे मुंह गिरा रेखा झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर, आगे और डूबेगा या चढ़ेगा? जानें एनालिस्ट्स की राय
कब से शुरू होगी सुविधा
पुणे स्थित स्टार्टअप क्विंट्रांस हाइपरलूप (Quintrans Hyperloop) ने कहा है कि 2032-33 तक इस सुविधा को आम लोगों के लिए पेश किए जाने की तैयारी है. यह देश की पहली हाइपरलूप ट्रेन होगी. मुंबई-पुणे के बाद दिल्ली-चंडीगढ़ और चेन्नई-बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के बीच इस सुविधा को शुरू करने की भी योजना है.
कितना होगा किराया
क्विंट्रांस हाइपरलूप के फाउंडर प्रणय लुनिया का कहना है कि देश को हाईस्पीड ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत है. हाइपरलूप टेक्नोलॉजी इस कमी को पूरा कर सकती है. इसमें लो प्रेशर ट्यूब के जरिये फ्रिक्शन और वाइब्रेशन को कम कर दिया जाता है, जिससे स्पीड काफी बढ़ जाती है. इसका किराया भी फ्लाइट के मुकाबले आधा ही रहेगा, जबकि यह सबसे सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन में से एक माना जाता है. मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप ट्रेन का किराया 1000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक ही रहेगा.
पुणे में चल रहा ट्रायल
प्रणय का कहना है कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट का परीक्षण पुणे में चल रहा है. इसके लिए 100 मीटर लंबी वैक्यूम ट्यूब का निर्माण किया है. इसमें ट्रायल चल रहा है और स्पीड को लेकर हमारी योजना कारगर साबित हो रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि साल 2032-33 तक हम पुणे से मुंबई के बीच हाइपरलूप ट्रेनें चला सकेंगे. इसकी स्पीड 700 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
Tags: Bullet train, Bullet Train Project, Bullet trainindian railwayMumbai-Ahmedabad High Speed Rail project, Business news in hindiFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed