इधर युद्ध की हुंकार उधर सिंधु पर डैम उड़ाने की ललकार समझिए मुनीर का प्लान
India Pakistan Conflict: भारतीय सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने जल्द नए युद्ध की चेतावनी दी थी. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने परमाणु धमकी देकर इसे और गंभीर बना दिया है. मुनीर ने सिंधु नदी पर बनने वाले किसी भी बांध को मिसाइल से उड़ाने की धमकी भी दी है.
