बिहार जीत के बाद अब कितने राज्यों में भगवा PM के सामने अगला लक्ष्य क्या
बिहार जीत के बाद अब कितने राज्यों में भगवा PM के सामने अगला लक्ष्य क्या
Bihar Election result 2025: बिहार चुनाव 2025 की जीत के बाद एनडीए अब देश की राजनीति में सबसे व्यापक शक्ति बनकर उभरा है. कुल 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश भगवा रंग में है, जबकि 13 पर गैर बीजेपी-एनडीए दल शासन कर रहे हैं. उत्तर, पश्चिम, पूर्वोत्तर और मध्य भारत में एनडीए की मजबूत पकड़ दिखती है जबकि दक्षिण और पूर्व के कई राज्यों में क्षेत्रीय दल हावी हैं. यह बदलता संतुलन देश की राजनीति को निर्णायक रूप से प्रभावित करेगा.