अल्मोड़ा में पहली बार होगा फैशन शो कुमाऊंनी परिधानों में रैंप वॉक करेंगी मॉडल
अल्मोड़ा में पहली बार होगा फैशन शो कुमाऊंनी परिधानों में रैंप वॉक करेंगी मॉडल
Almora News: अल्मोड़ा में पहली बार फैशन शो होने जा रहा है, जिसमें अल्मोड़ा और कुमाऊं के अन्य जिलों में बनने वाले कपड़े और अन्य उत्पाद देखने को मिलेंगे. इस शो के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट: रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ऐतिहासिक मल्ला महल में ओपन थिएटर बनाया गया है. यहां पर पहली बार कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शिरकत करेंगे. मल्ला महल में 19 नवंबर को आजीविका महोत्सव के तहत फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. यह फैशन शो कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित होगा. इसमें कुमाऊंनी परिधानों, ऐंपण से सजे कपड़ों, हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम रेंज को रैंप वॉक के माध्यम से दिखाया जाएगा.
इस फैशन शो में आपको अल्मोड़ा और कुमाऊं के अन्य जिलों में बनने वाले कपड़े और अन्य उत्पाद देखने को मिलेंगे. काफी युवा इससे जुड़े हैं, जो फैशन शो की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच रैंप वॉक की तैयारी करा रहीं चेतना धवन ने बताया कि अल्मोड़ा में पहली बार इस तरह का फैशन शो होने वाला है, जिसमें हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और कुमाऊंनी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा कुमाऊंनी कल्चर देखने को मिले. इसके लिए हमें कुमाऊंनी परिधानों को आगे बढ़ाना चाहिए. आपके शहर से (अल्मोड़ा) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अल्मोड़ा ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
Viral Video : 68 लाख व्यू, सवा लाख लाइक.. अल्मोड़ा पुलिस के वायरल हो रहे वीडियो में आखिर ऐसा है क्या?
Almora : आपने चखे मंडुए और मशरूम के बिस्किट? दिल्ली-चंडीगढ़ कर रहे डिमांड, आप भी मंगा सकते हैं
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में है देवताओं के मामू का मंदिर, श्रद्धालुओं की पूरी होती संतान की मनोकामना!
Almora news: अल्मोड़ा के इस इलाके में हैं अद्भुत शक्तियां, NASA वैज्ञानिक भी कर रहे रिसर्च
अल्मोड़ा शहर में शुरू हुई स्पेशल बस सेवा, न्यूनतम किराया 10 रुपये, जानिए इसका रूट
Nainital: 70 साल के रिटायर्ड कर्नल का जज्बा, आगरा में 1600 फीट की ऊंचाई से की पैराजंपिंग
VOID का सफर! स्कूल टाइम से शुरू किया था गाने लिखना, आज रैपिंग के किंग हैं गौरव मनकोटी
Exclusive Interview: एकता बिष्ट ने झारखंड के खिलाफ T20 मैच में हैट्रिक समेत झटके 7 विकेट, बोलीं-पूरा हुआ सपना
जागेश्वर धाम में चढ़नेवाले फूलों से बन रही धूप और हवन सामग्री, महिलाओं को मिली ट्रेनिंग
ऋषि-मुनियों ने भगवान शंकर को यहां क्यों दिया था श्राप? जानिए इस मंदिर का रोचक इतिहास
Uttarakhand: 13 सालों के धरना के बाद भी नहीं मिली नौकरी और पेंशन, SSB गुरिल्ला अब करेंगे उग्र आंदोलन उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अल्मोड़ा ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
वहीं, आयुषी गुप्ता ने बताया कि वह टेक्सटाइल डिजाइनर हैं. इस फैशन शो में जो भी आसपास के क्षेत्र और कुमाऊं में हैंडलूम का सामान बनता है, उसे रैंप वॉक के माध्यम से दिखाया जाएगा. मॉडल उन्हें रैंप वॉक के लिए पहनेंगे और उसे लोगों के सामने पेश करेंगे. जबकि शिवांगी वर्मा बताती हैं कि वह प्रोडक्ट डिजाइनर हैं. इस शो के माध्यम से वह लोग पहाड़ में बनने वाले हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को लोगों के सामने लाना चाहती हैं. इस कार्यक्रम के जरिए आने वाले समय में जो भी हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट यहां बनते हैं, उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलेगा.
हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंचीं वसुंधरा ने बताया कि इस फैशन शो के माध्यम से अपनी संस्कृति के अलावा हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट से बनने वाले प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार का एक नया तरीका सामने आएगा. इससे आने वाले समय में संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकेगा और लोगों को इसके बारे में पता चल सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Almora News, CM Pushkar Singh Dhami, FashionFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 11:32 IST