दुश्मन पर तीन तरफ से होगा वार ट्राई सर्विस AFSOD का हो सकता है

AFSOD DOCTRINE: आज के दौर की जंग में नेटवर्क और सर्वेलांस का मज़बूत होना जरूरी है और ये तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब अलग अलग सर्विस एक साथ किसी ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी हो. स्पेशल फोर्स का इंटीग्रेशन भारतीय सेना को ऑफेंसिव ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम देने की सहूलियत देगा.

दुश्मन पर तीन तरफ से होगा वार ट्राई सर्विस AFSOD का हो सकता है