विज्ञापन कंट्रोवर्सी: इस ऐप पर 3 लाख रुपये का जुर्माना RBI का लोगो किया था इस
विज्ञापन कंट्रोवर्सी: इस ऐप पर 3 लाख रुपये का जुर्माना RBI का लोगो किया था इस
एडु टैप लर्निंग सॉल्यूशंस पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एडू टैप के अपने विज्ञापनों में आरबीआई के प्रतीक चिन्ह यानी लोगो का बिना अनुमति के उपयोग किया और एग्जाम के नतीजों को लेकर भ्रामक...
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापन देने के लिए एडटेक कंपनी एडु टैप लर्निंग सॉल्यूशंस पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने विज्ञापन में दावा किया था कि उसके 144 छात्रों का चयन 2023 में आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के लिए हुआ है. सीसीपीए ने एडू टैप के अपने विज्ञापनों में आरबीआई के प्रतीक चिन्ह यानी लोगो का बिना अनुमति के उपयोग करने पर भी आपत्ति जतायी. यूट्यूब पर एडु टैप के 3.59 लाख सब्सक्राइबर हैं. लगभग 15,000 ‘पेड यूजर’ हैं इस ऐप के.
15 दिन के भीतर हटाएं विज्ञापन…
सीसीपीए ने 12 जून को जारी आदेश में एडु टैप से कहा है कि वह सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से ‘विवादित विज्ञापन’ को तुरंत हटाने या वापस लेने का निर्देश दिया है. कंपनी को अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
उपभोक्ता निगरानी संस्था ने पाया कि एडु टैप के यूट्यूब और टेलीग्राम चैनल पर विज्ञापनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) परीक्षा के लिए चुने गए 144 उम्मीदवारों के नाम और तस्वीरें दिखाई गईं. हालांकि इन उम्मीदवारों ने मंच से कौन से खास ‘कोर्स’ किए थे यह अहम जानकारी इनमें नहीं दी गई.
‘लोगों को गुमराह’ कर रहे थे…
सीसीपीए ने अपनी जांच में पाया कि 144 उम्मीदवारों में से 57 ने केवल एडु टैप से फ्री में प्रदान किए जाने वाले ‘इंटरव्यू गाइडेंस कोर्स’ में हिस्सा लिया था. यह सेलेबस उम्मीदवार ने आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के प्राइमरी और मेन एग्जाम्स को पास करने के बाद शुरू होता है. सीसीपीए के आदेश में कहा गया कि एडू टैप ने सफल हुए छात्रों के चुने गए ‘कोर्स’ के बारे में जरूरी जानकारी जैसे कि यह कितने समय के लिए था…इस तरह की कुछ और जरूरी जानकारियां ‘जानबूझकर छिपाईं’ ताकि ‘लोगों को गुमराह किया जा सके’. वैसे इस बाबत बातचीत के लिए कंपनी से संपर्क किया गया लेकिन उसने सीसीपीए के आदेश पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.
Tags: Consumer Court, Education news, Rbi policyFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed