केरल: अभिनेत्री उत्पीड़न मामले में अभिनेता और उसके कारोबारी दोस्त पर सबूत मिटाने का आरोप
केरल: अभिनेत्री उत्पीड़न मामले में अभिनेता और उसके कारोबारी दोस्त पर सबूत मिटाने का आरोप
2017 में केरल की अभिनेत्री के उत्पीड़न के मामले में आरोपी अभिनेता और उनके कारोबारी दोस्त पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है. 31 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होगी.
कोच्चि. केरल की एक अदालत ने शुक्रवार को कहा कि 2017 के अभिनेत्री उत्पीड़न मामले के आरोपी अभिनेता दिलीप के खिलाफ सबूत मिटाने का आरोप भी लगाया गया है. अदालत ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) और 204 (सबूत के रूप में पेश करने से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड या दस्तावेज नष्ट करना) के तहत भी अभिनेता और उनके कारोबारी-मित्र शरत के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं.
अभिनेता के वकील ने कहा कि अदालत ने इन अतिरिक्त आरोपों से बरी करने की उनकी याचिका खारिज कर दी. वकील ने कहा कि अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लगाए गए अतिरिक्त आरोपों की जानकारी देने के लिए मामले को 31 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया है.
अभिनेत्री का कथित तौर पर अपहरण और छेड़छाड़ करने का आरोप
तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी एक अभिनेत्री का 17 फरवरी, 2017 की रात को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और जबरन उसकी कार में घुसकर उसके साथ दो घंटे तक छेड़छाड़ की गई थी. उसके बाद आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाके में फरार हो गये थे.
ये भी पढ़ें: DSP बनकर BHU छात्रा का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, ब्लैकमेल कर की यह डिमांड
अभियोजन पक्ष के अनुसार, अभिनेत्री को ब्लैकमेल करने के लिए इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया था. इस मामले में 10 आरोपी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kerala NewsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 21:20 IST