AAP को मिला 3824 करोड़ रुपये का चंदा चुनाव आयोग के दस्तावेजों से हुआ खुलासा जानें किसने कितना दिया दान
AAP को मिला 3824 करोड़ रुपये का चंदा चुनाव आयोग के दस्तावेजों से हुआ खुलासा जानें किसने कितना दिया दान
Aam Aadmi Party Donation: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ‘आप’ को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 38.24 करोड़ रुपये चंदा हासिल हुआ. इस चंदे में कई पार्टी नेताओं द्वारा दिया जाने वाला मासिक योगदान भी शामिल है. निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है.
हाइलाइट्सआप’ कोषाध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को दी चंदे की रिपोर्टजनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत दी जाती है चंदे की जानकारी
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ‘आप’ को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 38.24 करोड़ रुपये चंदा हासिल हुआ. इस चंदे में कई पार्टी नेताओं द्वारा दिया जाने वाला मासिक योगदान भी शामिल है. निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है.
दस्तावेजों के मुताबिक ‘आप’ को चंदे का बड़ा हिस्सा जहां कॉरपोरेट घरानों के चुनावी न्यासों से प्राप्त हुआ, वहीं केजरीवाल सहित कई पार्टी नेताओं व बड़ी संख्या में अन्य दानदाताओं ने भी उसे अच्छी खासी रकम दान की. निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल और मंत्री गोपाल राय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में जहां पार्टी को प्रति माह दस-दस हजार रुपये दान किए, वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने हर महीने पांच पांच हजार रुपये का योगदान दिया.
आप’ कोषाध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को दी चंदे की रिपोर्ट
दस्तावेजों के मुताबिक विधायक आतिशी वित्तीय वर्ष 2021-22 में पार्टी को प्रति माह 3,500 रुपये दान किए. ‘आप’ के कोषाध्यक्ष नारायण दास गुप्ता ने निर्वाचन आयोग को सौंपी गई एक योगदान रिपोर्ट में पार्टी को मिले चंदे का खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में उन दानदाताओं की सूची भी शामिल की गई है, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का दान दिया है.
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत दी जाती है चंदे की जानकारी
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 ‘1’ के तहत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के लिए निर्वाचन आयोग से इस तरह की जानकारी साझा करना अनिवार्य है. इसी के चलते राजनीतिक दल उनको मिलने वाले दान की जानकारी भेजते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 22:37 IST