इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल होगा खास 350 वक्ता होंगे शामिल

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का 19वां संस्करण 15 जनवरी से जयपुर के क्लार्क्स आमेर होटल में शुरू होगा, जो 19 दिनों तक चलेगा. इस बार फेस्टिवल में नोबेल विजेता एस्तेर डुफलो, पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर, लेखिका किरण देसाई, कवि जीत थायिल, व्यंग्यकार इयान हिसलोप, भौतिक विज्ञानी अर्चना शर्मा और अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन सहित कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल होगा खास 350 वक्ता होंगे शामिल