50 करोड़ का टार्गेट 7 करोड़ जुटाए ED का दावा- AAP को कनाडा से भी मिला चंदा

AAP Foreign Donation: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 8 वर्षों के दौरान 7 करोड़ रुपये का विदेश चंदा मिला. एजेंसी का कहना है कि कई दानदाताओं ने एक ही क्रेडिट कार्ड, समान मोबाइल नंबर, एक ही पासपोर्ट नंबर और सेम ई-मेल आईडी से दान दिया है.

50 करोड़ का टार्गेट 7 करोड़ जुटाए ED का दावा- AAP को कनाडा से भी मिला चंदा
नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच करने वाली केंद्री एजेंसी ED ने AAP पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. ईडी ने दावा किया है कि नियमों को ताक पर रखकर AAP ने 8 साल के दौरान विदेशों से 7.08 करोड़ रुपये का चंदा हासिल किया. इसके बावजूद AAP ने विदेशी चंदा हासिल किया. जांच एजेंसी का दावा है कि विदेशों से चंदा हासिल करने का टार्गेट 50 करोड़ रुपये रखा गया था. AAP 7 करोड़ रुपये का फंड जुटाने में सफल रही. ED ने अगस्‍त 2023 में गृह मंत्रालय को इस बाबत जानकारी दी थी. जांच एजेंसी का दावा है कि AAP ने 2014 से 2022 के बीच नियम कायदों को ताक पर रखते हुए विदेशों से 7.08 करोड़ रुपये जुटाए. ईडी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने FCRA, जनप्रतिनिधित्‍व कानून (The Representation of People Act) और IPC का उल्‍लंधन करते हुए विदेशी चंदा स्‍वीकार किया. ईडी के इस दावे से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की समस्‍याएं बढ़ सकती हैं. बता दें कि दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने AAP को भी पार्टी बनाने की बात कही है. इस बीच अब यह मामला सामने आ गया है. ’17 गिरफ्तारी और 250 याचिकाएं’, ED ने हाईकोर्ट को बताए चौंकाने वाले फैक्‍ट्स, अदालत ने रिजर्व रख लिया ऑर्डर इन देशों से चंदा मिलने का दावा ईडी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी को कई देशों से चंदा मिला है. जांच एजेंसी की मानें तो AAP को अमेरिका, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, सउदी अरब, यूएई, कुवैत, ओमान जैसे देशों से चंदा मिला है. जांच एजेंसी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने अकाउंट बुक में दान दाताओं की पहचान छुपाई जो नियमों का सरासर उल्‍लंघन है. बता दें कि भारत में राजनीतिक दलों द्वारा विदेशी चंदा हासिल करने पर रोक है. ईडी ने आगे दावा किया कि डोनेशन में मिली राशि को सीधे AAP के IDBI बैंक अकाउंट में जमा कराया गया. दिलचस्‍प है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 में अपने ओवरसीज कार्यकर्ताओं और वॉलेंटियर्स के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करने का लक्ष्‍य रखा था. ED का चौंकाने वाला दावा ED ने आम आदमी पार्टी को विदेशों से मिले चंदा मामले में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसी का दावा है कि मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि कई दानदाताओं ने एक ही क्रेडिट कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट नंबर और ई-मेल आईडी से आम आदमी पार्टी को चंदा दिया. दरअसल, जांच एजेंसी फाजिल्‍का में दर्ज एक मामले की जांच कर रही थी जब आम आदमी पार्टी को लेकर यह बात पता चली. ईडी पाकिस्‍तान से जुड़े ड्रग स्‍मग्लिंग कार्टेल की जांच कर रहा था. Tags: Aam aadmi party, CM Arvind Kejriwal, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed