मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू जरूरी होगी ये डॉक्यूमेंट्स

Mumbai University Admission 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक muadmission.samarth.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू जरूरी होगी ये डॉक्यूमेंट्स
Mumbai University Admission 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी नॉन ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस  संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों, ऑटोनॉमस और पीजी विभागों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इसके लिए आज यानी 22 मई से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का शौक रखते हैं, वे पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन 15 जून को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://muadmission.samarth.edu.in/ के जरिए भी मुंबई विश्वविद्यालय के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडी में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन फॉर्म को भर दें. मुंबई विश्वविद्यालय पीजी एडमिशन 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन: 22 मई से 15 जून शाम 6 बजे तक विभागों द्वारा दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन: 20 जून शाम 6 बजे तक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का परफॉर्मेंस: 21 जून शाम 6 बजे तक छात्रों की शिकायत: 25 जून दोपहर 1 बजे तक पहली मेरिट लिस्ट: 26 जून शाम 6 बजे तक पहली मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान: 27 जून से 1 जुलाई शाम 5 बजे तक दूसरी मेरिट लिस्ट: 2 जुलाई शाम 6 बजे तक दूसरी मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान: 3 जुलाई से 5 जुलाई शाम 5 बजे तक लेक्चर शुरू: 1 जुलाई मुंबई विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सबमिट किए गए ऑनलाइन पूर्व नामांकन फॉर्म का प्रिंट-आउट. विधिवत भरा हुआ एडमिशन फॉर्म और इंफॉर्मेशन फॉर्म. तीन सत्यापित फोटो प्रतियों के साथ मूल एचएससी मार्कशीट. एसएससी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट की एक वेरिफाई फोटोकॉपी. प्रोविजनल एलिजिबिलिटी फॉर्म (मुंबई/अन्य राज्य के अलावा अन्य मंडल बोर्ड से संबंधित शिक्षार्थियों के लिए) माइग्रेशन सर्टिफिकेट (मुंबई/अन्य राज्य के अलावा अन्य मंडल बोर्ड से संबंधित शिक्षार्थियों के लिए) शिक्षार्थी की दो पासपोर्ट आकार की नवीनतम कलर फोटो. एनआरआई उम्मीदवारों के लिए उपरोक्त डॉक्यूमेंटों की लिस्ट के अलावा पासपोर्ट और वीजा की एक प्रति, दूतावास से पत्र और आईसीसीआर से एक लेटर भी होना चाहिए. अधिकांश कॉलेज कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं. कुछ लोकप्रिय कॉलेज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. इस वर्ष एडमिशन के लिए मीठीबाई कॉलेज और एनएम कॉलेज द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पर भी विचार किया जा रहा है. ये भी पढ़ें… वित्त मंत्रालय में नौकरी पाने का मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, बस पूरी करें ये शर्तें Tags: CUET 2024FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 11:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed