UAE से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा शख्स घात में लगी थी NIA किसी को नहीं लगी भनक

Baljit Singh Arrested: एनआईए ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से खालिस्तान आतंकवादी बल (केटीएफ) के नामित निजी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला के एक फरार करीबी सहयोगी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.

UAE से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा शख्स घात में लगी थी NIA किसी को नहीं लगी भनक
नई दिल्ली. भारत में खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क को तबाह करने की अपनी कोशिशों में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को खालिस्तान आतंकवादी बल (केटीएफ) के नामित निजी आतंकवादी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला के एक फरार करीबी सहयोगी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब के बठिंडा के बलजीत सिंह उर्फ बलजीत मौर को यूएई से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एनआईए ने हिरासत में लिया. प्रतिबंधित केटीएफ की आतंकी गतिविधियों से संबंधित आरसी-02/2024/एनआईए/डीएलआई मामले में वांछित होने के अलावा, वह कई अन्य मामलों में भी वांछित था. बलजीत के खिलाफ इस साल फरवरी में एक लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. उसके खिलाफ जून 2024 से गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट भी जारी था. उसकी गिरफ्तारी भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण विकास को दिखाती है. विशेष रूप से केटीएफ और अर्श डाला की गतिविधियों के संबंध में इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. एनआईए की जांच से पता चला है कि बलजीत रसद सहायता मुहैया कराने, जबरन वसूली के टारगेट की पहचान करने, नए कैडरों की भर्ती करने के साथ-साथ आरोपी अर्श डाला के भारत स्थित सहयोगियों को आतंकी फंडिंग करने में शामिल था. Explainer: एलएसी पर क्‍या है चरागाहों का सच, क्‍यों होता है विवाद? राजनाथ सिंह ने क‍िया ज‍िक्र वह 13 फरवरी 2024 को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किए गए आरसी-02/2024/एनआईए/डीएलआई मामले में पंजाब में आतंक फैलाने की केटीएफ साजिश में एक प्रमुख साजिशकर्ता था. एनआईए के मामले के अनुसार, केटीएफ के गुर्गे/सदस्य/संचालक जबरन वसूली गतिविधियों, नए कैडरों की भर्ती, टारगेट किलिंग, भारत में हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के जरिए आतंकी फंड जुटाने में लगे हुए थे. मामले की जांच जारी है. Tags: IGI airport, New Delhi Airport, Nia raidFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 21:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed