पंखे से झूल गया नामी बिल्डर सुसाइड नोट में लिखा- पैसों के लेन-देन से परेशान हूं
पंखे से झूल गया नामी बिल्डर सुसाइड नोट में लिखा- पैसों के लेन-देन से परेशान हूं
औरंगाबाद के बिल्डर अनिल अग्रहारकर ने गुरुवार सुबह पंखे से लटरकर सुसाइड कर लिया. परिवार को एक सुसाइड नोट मिला है इसमें सुसाइड का कारण पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है.
औरंगाबाद. शहर के जाने-माने बिल्डर अनिल अग्रहारकर ने गुरूवार को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मित्र विहार कॉलोनी के रहने वाले 55 साल के अनिल अग्रहारकर कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) के औरंगाबाद चैप्टर के कोषाध्यक्ष थे. वह शहर के कुछ सबसे बड़े प्रोजक्ट पर काम कर रहे थे. जवाहर नगर के पुलिस इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने बताया कि अग्रहारकर रोज की तरह ही अपने बंगले की तीसरी मंजिल पर बनी जिम गए थे. कुछ देर बाद परिवार का एक सदस्य भी जिम गया, यहां उसने अग्रहारकर को पंखे से झूलता हुआ देख परिवार को बताया. फिर दूसरे सदस्य और नौकरानी ने मिलकर उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डायरी में मिला सुसाइड नोट
पाटिल ने कहा कि परिवार के सदस्यों को एक डायरी मिली है, इसमें बिल्डर ने एक सुसाइ़ड नोट छोड़ा है. इसके अनुसार वह पैसे के लेन-देन को लेकर काफी समय से तनाव में था. अग्रहारकर के भाई ने पुलिस को बताया कि वह बिल्डर का अंतिम संस्कार करने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करेगा. अग्रहारकर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aurangabad, Latest hindi news, SuicideFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 11:35 IST