रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिर की अग्निपथ योजना की समीक्षा आज तीनों सेना प्रमुख करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके पहले शनिवार को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ अग्निपथ स्कीम की समीक्षा की थी, जिसके बाद डिफेंस मिनिस्ट्री और उससे जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की 16 कंपनियों की नौ​करियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिर की अग्निपथ योजना की समीक्षा आज तीनों सेना प्रमुख करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भी तीनों सेना प्रमुखों के साथ अग्निपथ स्कीम को लेकर समीक्षा बैठक की. रक्षा मंत्री के अकबर रोड स्थित आवास पर सुबह 10:15 मिनट पर शुरू हुई यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफएयर्स (DMA) के एडिशनल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वी.आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देंगे. इसके पहले शनिवार को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ अग्निपथ स्कीम की समीक्षा की थी, जिसके बाद डिफेंस मिनिस्ट्री और उससे जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की 16 कंपनियों की नौ​करियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड और सिविल डिफेंस फोर्स में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. गृह मंत्रालय ने पहले ही घोषणा की है कि अग्निपथ योजना के तहत सेनाओं में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agniveer, Defense Minister Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 12:53 IST