तरन तारन 2019 बम विस्फोट मामले का मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार NIA ने वियना से प्रत्यर्पित कराया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पंजाब (Punjab) के तरन तारन में 2019 में हुए बम विस्फोट मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर बाबा को भारत वापस लाने के लिए ऑस्ट्रिया में एक टीम भेजी थी.

तरन तारन 2019 बम विस्फोट मामले का मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार NIA ने वियना से प्रत्यर्पित कराया
हाइलाइट्सपंजाब के तरन तारन बम विस्‍फोट मामले में बड़ी कार्रवाई NIA ने विएना भेजी थी टीम, मास्‍टरमाइंड को किया गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर बाबा का था आतंकी ग्रुप नई दिल्ली. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पंजाब (Punjab) के तरन तारन में 2019 में हुए बम विस्फोट मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी को वियना से प्रत्यर्पित कर बृहस्पतिवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया. एनआईए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, जांच एजेंसी ने बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर बाबा को भारत वापस लाने के लिए ऑस्ट्रिया में एक टीम भेजी थी. अधिकारी ने कहा कि बिक्रमजीत सिंह ने पंजाब में हमले करने के लिए अपने करीबी सहयोगियों के साथ एक आतंकी समूह बनाया था. प्रवक्ता ने कहा कि मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे ऑस्ट्रिया के लिंज़ शहर में गिरफ्तार किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: NIAFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 23:17 IST