Gujarat Election 2022: 50 साल बाद कांग्रेस ने जीती थी आणंद विधानसभा सीट क्या इस बार दोहरा पाएगी इतिहास

Gujarat Vidhansabha Chunav 2022: गुजरात (Gujarat Polls 2022) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने एक बार फिर आणंद विधानसभा सीट पर अपनी जीत का दावा किया है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि इस बार के नतीजे उनके पक्ष में होंगे.

Gujarat Election 2022: 50 साल बाद कांग्रेस ने जीती थी आणंद विधानसभा सीट क्या इस बार दोहरा पाएगी इतिहास
हाइलाइट्सगुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेजकांग्रेस ने किया आणंद विधानसभा सीट पर जीत का दावाबीजेपी को निकाय चुनाव का अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद आणंद (गुजरात). कांग्रेस ने 50 साल बाद 2017 में आणंद विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार भी कांग्रेस चुनाव में अपनी जीत बरकरार रख पाएगी? इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. इधर, भाजपा को निकाय चुनाव का अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है. कांग्रेस के कांति सोडापरमार का कहना है कि उन्हें बड़े अंतर से अपनी जीत दोहराने का पूरा विश्वास है. मालूम हो कि उन्होंने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 5000 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. आणंद निर्वाचन क्षेत्र में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि इस बार सोडापरमार और भाजपा के योगेश पेटल के बीच सीधा मुकाबला होगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) के गिरीश शांडिल्य का इस क्षेत्र में कोई खास जन समर्थन नहीं है. देश की दुग्ध राजधानी की पहचान बना चुके आणंद निर्वाचन क्षेत्र में 15 प्रत्याशी हैं. आणंद प्रसिद्ध अमूल ब्रांड डेयरी उत्पादों का मूल स्थान है तथा गुजरात दुग्ध विपणन सहकारी संघ के बैनर तले ये उत्पाद यहां बनते हैं. आणंद शहर आणंद जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में एक है जिनमें से 5 पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. आणंद निर्वाचन क्षेत्र में 3,13,857 मतदाता हैं जिनमें 1,59,122 पुरूष, 1,54,730 महिलाएं तथा पांच ट्रांसजेंडर हैं. क्षत्रिय इस क्षेत्र में वर्चस्वशील जाति है. सोडापरमार ने लगाया आरोप कांग्रेस के कांति सोडापरमार का कहना है कि 2017 से पहले, मैं तीन बार बहुत कम अंतर से हार जाता था, लेकिन विधायक बनने के बाद मैंने लोगों के लिए काम किया. इस बार मैं 25000 वोटों के अंतर से जीतूंगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के सिवा लोगों को कुछ नहीं दिया. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि उनकी पार्टी आप द्वारा संभवत पहुंचाए जाने वाले नुकसान को कम से कम करने की चेष्टा कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आणंद जिले की सभी सात सीटों पर जीत की आस है. उन्होंने कहा, ‘हम 2017 में उमरेथ और खंबात हार गए थे. इस बार हमने उमरेथ और खंबात सीटें राकांपा को दी हैं.’ ये भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: बीजेपी ने आप और कांग्रेस की ‘रेवड़ी’ को संकल्प पत्र में ओलंपिक से किया काउंटर, किए बड़े वादे स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि पार्टी पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते पिछली बार आणंद जिले की सीटें हार गयी, लेकिन इस बार यह कोई मुद्दा ही नहीं है. भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘ हमने अपनी हार के कारणों की पहचान की और सुधार के कदम उठाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही विद्यानगर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया तथा योगेश पटेल जब नामांकन पत्र भरने गए तब उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी गये. यह दर्शाता है कि भाजपा आणंद को कितनी गंभीरता से लेती है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP Congress, Gujarat Election, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 18:09 IST