ओडिशा: भगवान कार्तिकेश्वर विसर्जन के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट30 से अधिक झुलसे

केंद्रपाड़ा के डीएम अमृत ऋतुराज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि विसर्जन स्थल पर विभिन्न पूजा पंडालों में पटाखे फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. उसी दौरान आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर जा गिरी, जिससे विस्फोट हो गया और लोग झुलस गए.

ओडिशा: भगवान कार्तिकेश्वर विसर्जन के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट30 से अधिक झुलसे
केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बलिया बाजार में भगवान कार्तिकेश्वर के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार को पटाखे फोड़ने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. घटना में करीब 40 लोग झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रपाड़ा के डीएम अमृत ऋतुराज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि विसर्जन स्थल पर विभिन्न पूजा पंडालों में पटाखे फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. उसी दौरान आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर जा गिरी, जिससे विस्फोट हो गया और लोग झुलस गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां के डॉक्टरों ने कई लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एससीबी मेडिकल कॉलेज और कटक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Explosion, Firecrackers, Odisha newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 05:37 IST