Shradha Murder Case: फ्लैट के पानी बिल को लेकर हैरानी जांच में जुटी पुलिस 300 रुपये है बकाया
Shradha Murder Case: फ्लैट के पानी बिल को लेकर हैरानी जांच में जुटी पुलिस 300 रुपये है बकाया
श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस फ्लैट के पानी के बिल को लेकर जांच में जुटी हुई है. बता दें कि आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की निर्ममता से हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे.
हाइलाइट्सश्रद्धा-आफताब के फ्लैट के पानी बिल को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.प्लैट का पानी का बिल करीब 300 रुपये बकाया है, जिसकी छानबीन की जा रही है.आफ्ताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे.
नई दिल्ली. पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाली श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में गंभीरता से जुटी हुई है. पुलिस इस वारदात से जुड़े हर बिंदू को लेकर छानबीन कर रही है. इसी क्रम में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आफताब पूनावाला को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त मिलने के बावजूद पानी का बिल क्यों आया. वहीं सूत्रों ने कहा शव को काटने के दौरान हो रही आवाज को छिपाने के लिए आफताब लगातार नल चलाता रहता था. इसके अलावा शरीर से खून को धोने के लिए गर्म पानी और फ्लैट से दाग हटाने के लिए पानी में केमिकल मिलाकर साफ करता था.
300 रुपये के बिल पर पुलिस कर रही है जांच
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस 300 रुपये के लंबित बिल पर विचार कर रही है. कॉलोनी के अधिकांश घरों में 20,000 लीटर तक पानी का इस्तेमाल करने पर बिल शून्य रुपये आता है. एक दिन में लगभग 35 बाल्टी एक परिवार के लिए पर्याप्त से अधिक है. जांच में कहा गया है कि कपल 14 मई को किराए के फ्लैट में चले गए थे, लेकिन आफताब पूनावाला 18 मई से अकेले रह रहा थे, जिस दिन उसने कथित तौर पर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी.
फ्लैट के मालिक ने पानी के बिल पर जतायी हैरानी
फ्लैट के मालिक रोहन कुमार के पिता राजेंद्र कुमार ने कहा, “इतना अधिक पानी का बिल आश्चर्यजनक है.” सूत्रों ने बताया कि रेंट एग्रीमेंट में दोनों के नाम हैं. पहले श्रद्धा के, फिर आफताब के. फ्लैट के मालिक राजेंद्र कुमार ने कहा, ‘वह हर महीने की 8 से 10 तारीख के बीच ऑनलाइन किराया ट्रांसफर करते थे, इसलिए मुझे कभी फ्लैट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ी.’ वे दोनों कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं, वे दिल्ली जाने से पहले, मुंबई के पास अपने गृहनगर महाराष्ट्र के वसई में एक साथ रहते थे.
माता-पिता ने दर्ज कराई थी अपहरण की शिकायत
आफताब पूनावाला को उसके महीने की शुरुआत में उसके माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था. श्रद्धा के दोस्तों ने माता-पिता को बताया था कि उन्होंने दो महीने से अधिक समय से श्रद्धा से बात नहीं की है. इसके बाद श्रद्धा के माता-पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया और फिर अपहरण का मामला दर्ज कराया. महाराष्ट्र और दिल्ली की पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए सहयोग किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi police, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:52 IST