Opinion- मोदी सरकार माता वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को देने जा रही है राहत

Opinion- मोदी सरकार माता वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देने जा रही है. कटरा स्‍टेशन पर उतरने के बाद श्रद्धालुओं को बस, ऑटो, टैक्‍सी, रोपवे और हेलीकॉप्‍टर के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. भविष्‍य में स्‍टेशन से ही ट्रांसपोर्ट के सभी साधन मिल सकेंगे. इसे इंटर मॉडल स्‍टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं दिल्‍ली से कटरा तक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण भी किया जा रहा है.

Opinion- मोदी सरकार माता वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को देने जा रही है राहत
शरद नई दिल्‍ली. मोदी सरकार माता वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देने जा रही है. कटरा स्‍टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद श्रद्धालुओं को बस, ऑटो, टैक्‍सी, रोपवे और हेलीकॉप्‍टर के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. भविष्‍य में स्‍टेशन से ही ट्रांसपोर्ट के सभी साधन मिल सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार यात्री बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए देशभर में इंटर मॉडल स्टेशनों का विकास कर रही है. इसके अलावा दिल्‍ली से कटरा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण भी चल रहा है. कटरा को इंटर मॉडल स्‍टेशन के लिए पिछले दिनों एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) और कटरा विकास प्राधिकरण के बीच समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं. एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि कटरा स्‍टेशन के साथ करीब 25 एकड़ जमीन में इंटर स्‍टेशन मॉडल विकसित करने की योजना है. यहां पर बस स्‍टैंड, टैक्‍सी स्‍टैंड, ऑटो स्‍टैंड, रोपवे और हेलीपैड विकसित किया जाएगा, जिससे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु को किसी भी तरह के ट्रांसपोर्ट के लिए इधर उधर भटकना न पड़े. एक ही जगह पर सभी साधन उपल्‍बध हों. इसके साथ ही, ठहरने के लिए होटल आदि भी बनाने का प्रस्‍ताव है सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि इंटर मॉडल स्‍टेशन का काम छह माह में शुरू करने की योजना है, काम शुरू होने के बाद दो वर्षों में इसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी दिल्‍ली से कटरा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण दिल्‍ली से कटरा सड़क मार्ग से भविष्‍य में जाना आसान हो जाएगा. मोदी सरकार दिल्‍ली कटरा एक्‍सप्रेसवे 668 किमी. लंबे एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जो तीन राज्‍यों हरियाण, पंजाब और जम्‍मू कश्‍मीर से गुजर रहा है. केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार इसके लिए 597 किमी. जमीन अधिग्रहण कर निर्माण के लिए सौंपी जा चुकी है. बची हुई जमीन का अधिग्रहण भी जल्‍द कर लिया जाएगा. यह एक्‍सप्रेसवे सबसे अधिक पंजाब से 422 किमी. गुजरेगा. हरियाणा और पंजाब में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि जम्‍मू-कश्‍मीर में जमीन अधिग्रहण कर निर्माण एजेंसी को सौंपी जा चुकी है. हरियाणा में 158 किमी. लंबा एक्‍सप्रेसवे होगा. Ministry of Road Highways and Transport news, Delhi-Amritsar-Katra Expressway, Road Transport Minister Nitin Gadkari, Nitin Gadkar, Delhi Amritsar, Delhi Katra, , Delhi Punjab ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 13:27 IST