विधानसभा चुनाव: 80 फीसद तक बढ़ा कांग्रेस का चुनावी खर्च जानें BJP का हाल

Election Expenditure: चुनावी प्रक्रिया लगातार खर्चीली होती जा रही है. इस साल 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हुए. इस दौरान देश की 2 प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के चुनावी खर्च में काफी वृद्धि हुई है. भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह बात सामने आई है.

विधानसभा चुनाव: 80 फीसद तक बढ़ा कांग्रेस का चुनावी खर्च जानें BJP का हाल
हाइलाइट्सवर्ष 2022 में 5 राज्‍यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं इन चुनावों में कांग्रेस ने 195 करोड़ रुपया खर्च किया भाजपा ने 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 344 करोड़ रुपये खर्च किया नई दिल्‍ली. भारतीय चुनावी प्रक्रिया लगातार खर्चीली होती जा रही है. चुनाव को संपन्‍न कराने में जहां पहले के मुकाबले ज्‍यादा खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं राजनीतिक दलों का खर्चा भी बढ़ गया है. इस साल 5 राज्‍यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. देश की दो बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस की ओर से इस चुनाव में तुलनात्‍मक रूप से ज्‍यादा पैसे खर्च किए गए. भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से इसका पता चला है. इन राज्‍यों में पिछले साल हुए चुनाव के मुकाबले में इस वर्ष कांग्रेस के चुनावी खर्च में 80 फीसद तक की वृद्धि हुई. वहीं, भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 58 फीसद ज्‍यादा राशि खर्च की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assembly Elections 2022, BJP, Congress, Election commissionFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 11:37 IST