NEET 2024: OBC/ST/SC को नीट में कितने स्‍कोर पर मिलेगा सरकारी कॉलेज

NEET 2024: नीट परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं. बहुत जल्‍द इसकी काउंसलिंग शुरू होने वाली है. नीट की परीक्षा देने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि उन्‍हें किसी तरह सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन मिल जाए, लेकिन अक्‍सर कटऑफ और नंबर का खेल ऐसा रहता है कि तमाम स्टूडेंट्स इसमें पीछे छूट जाते हैं, इसलिए यह कह पाना कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिल जाएगा, थोड़ा कठिन होता है,

NEET 2024: OBC/ST/SC को नीट में कितने स्‍कोर पर मिलेगा सरकारी कॉलेज
NEET 2024: हर साल कट ऑफ बदलता रहता है. सामान्‍य तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को नीट यूजी परीक्षा में 50 परसेंटाइल अंक लाना अनिवार्य होता है. इसी तरह एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा में कम से कम 40 परसेंटाइल अंक चाहिए. आइए जानते हैं कि आमतौर पर नीट में कितने अंक आने पर एससी/एसटी और ओबीसी को सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है सामान्‍य वर्ग का कितना नंबर होना चाहिए? सबसे पहले बात सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों की. सामान्‍य रूप से 620 से अधिक नीट स्‍कोर होने पर सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, लेकिन पिछले साल नीट 2023 का स्‍कोर सामान्‍य वर्ग के लिए 715-117 तक गया था. इस साल जब नीट परीक्षा में 67 बच्‍चों को 720 में 720 अंक मिले हैं. ऐसे में इस बार का पासिंग मार्क्‍स 720-164 है. इस साल नीट की परीक्षा में 23 लाख 33 हजार 297 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 13 लाख 16 हजार 268 पास क्‍वालिफाइड घोषित हुए. इसमें सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों की संख्‍या 3 लाख 33 हजार 932 है. ओबीसी को नीट में कितने नंबर चाहिए? नीट परीक्षा में ओबीसी उम्‍मीदवारों का नीट स्‍कोर वर्ष 2023 में 136-107 था. इस साल यह स्‍कोर 163-129 है. इस मार्क्‍स रेंज में आने वाले ओबीसी के लगभग एक लाख 769 अभ्‍यर्थी हैं. ऐसे में काउंसलिंग के बाद यह स्‍पष्‍ट होगा कि सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कितना कटऑफ जाएगा. पिछले कुछ सालों के अंकडों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ओबीसी को सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए कम से कम 595 से अधिक स्‍कोर होना ही चाहिए. एसटी/एससी उम्मीदवारों को नीट में कितने नंबर? नीट परीक्षा में एसटी एससी के उम्‍मीदवारों को पास होने के लिए 40 फीसदी परसेंटाइल लाना जरूरी होता है. पिछली साल यह स्‍कोर एसटी एससी के लिए 136-107 तक था, वहीं इस बार यह स्‍कोर 163-129 है. इस बार की परीक्षा में एससी के 34 हजार 326 और एसटी के 14 हजार 478 उम्‍मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि सरकारी कॉलेजों का कटऑफ कितना जाता है. इन दोनों वर्ग के उम्‍मीदवारों का स्‍कोर 475-480 से अधिक होना चाहिए. Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 17:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed