मतदाता जागरूकता अभियान 13 हजार छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला

2024 की लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूक अभियान की रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में 13 हजार छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानव श्रृंखला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

मतदाता जागरूकता अभियान 13 हजार छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: मुरादाबाद के हर गली-मोहल्ले में इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को 13 हजार छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानव श्रृंखला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ से हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाई और आमजन से मतदान का आह्वान किया. मुरादाबाद की विधानसभा कुंदरकी एवं बिलारी संभल लोकसभा के अंतर्गत आता है. जिसको देखते हुए बिलारी तहसील प्रशासन की तरफ से एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तरफ से लगातार मतदाता जागरूक अभियान के तहत आयोजन किया जा रहे तरह-तरह के प्रोग्राम के माध्यम से जनता को ज्यादा वोटिंग करने का संदेश दिया जा रहा है. उप जिला अधिकारी बिलारी के माध्यम से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की मदद से प्राइवेट स्कूलों के 13000 बच्चों की मतदाता अभियान के अंतर्गत मानव श्रंखला रैली का आयोजन किया गया. जो लगभग 13 से 14 किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर बच्चों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोटिंग करें. जिससे क्षेत्र में जागरूकता का माहौल पैदा हो. इसी को देखते हुए उप जिला अधिकारी लगातार ज्यादा वोटिंग करने की लिए तरह-तरह की अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. 13000 से ज्यादा बच्चों ने किया पार्टिसिपेट मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि हमारे जनपद में जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां हो रही हैं. उसी क्रम में हम तहसील बिलारी के ब्लॉक कुंदरकी में बैठे हुए हैं. इसी के अंतर्गत लोकसभा संबल पड़ता है जहां पर 7 मई को चुनाव होना है. इसी के संबंध में एक ह्यूमन चैन बनाई गई है. जिसकी लंबाई लगभग 13 किलोमीटर के आसपास है. जिसमें 13000 बच्चों के द्वारा पार्टिसिपेट किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोटिंग करें. . Tags: Local18, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed