क्या अपनी जगह से गायब हो गए दो दर्जन स्मारक स्थल सरकार ने कहा पता नहीं चल रहा

Monuments Sites: सर्वे किये गए 8,478 गांवों में से, पंजाब में सबसे अधिक 1,459 गांवों का सर्वेक्षण किया गया था. इस दौरान पंजाब में 130 पुरातात्त्विक अवशेष पाए गए हैं.

क्या अपनी जगह से गायब हो गए दो दर्जन स्मारक स्थल सरकार ने कहा पता नहीं चल रहा
हाइलाइट्सभारत में एएसआई द्वारा संरक्षित कुल 3,693 विरासत स्थलों में से सबसे अधिक 743 उत्तर प्रदेश में हैंएएसआई उत्तर प्रदेश में स्थित 144 मंदिरों का सरंक्षण कार्य भी कर रहा है देश में 3,693 स्मारक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय महत्व घोषित किया गया है नई दिल्ली. संसद को दिए जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में मौजूद चौबीस स्मारक और स्थलों का अभी पता नहीं चल सका है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि स्वतंत्रता के बाद से 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित केंद्र-संरक्षित स्मारकों व स्थलों से 210 चोरी की घटनाएं हुई हैं जिसमें 486 वस्तुएं अपने स्थान से गायब मिली. हालांकि इनमे से 91 वस्तुएं बरामद की जा चुकी हैं और अन्य की बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं. साथ ही रेड्डी ने संसद को रोचक जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पिछले आठ वर्षों में 8,478 गांवों का सर्वेक्षण किया था इन गांवों से 2,914 में पुरातात्त्विक अवशेष पाए गए हैं जिन्हें भारतीय पुरातत्व ने सहेजने का कार्य शुरू कर दिया है. 24 स्मारकों-स्थलों का पता नहीं मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि अभी 24 स्मारकों-स्थलों का पता नहीं चल सका है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकतर स्थल अतिक्रमण का शिकार हुए हैं जिनकी पहचान कराकर उन्हें वापस से उनके पुराने रूप में लाया जायेगा. साथ ही उन्होंने 2014 से लेकर 2021 की अवधि के दौरान एएसआई द्वारा किए गए गांव-गांव सर्वेक्षण के बारे में राज्यवार विवरण भी साझा किये.  1,459 गांवों का सर्वेक्षण सर्वे किये गए 8,478 गांवों में से, पंजाब में सबसे अधिक 1,459 गांवों का सर्वेक्षण किया गया था. इस दौरान पंजाब में 130 पुरातात्त्विक अवशेष पाए गए हैं. वहीं पिछले पांच वर्षों के दौरान 3152 गांवों का सर्वेक्षण किया गया था, जिनमें से 905 गांवों में पुरातात्त्विक अवशेषों की सूचना मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Historical monumentFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 09:01 IST