टोल वसूली के बावजूद हाईवे राजस्थान की घटनाओं पर SC ने NHAI से पूछा सवाल

Supreme Court to NHAI News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राजस्थान और तेलंगाना में हुई सड़क हादसे की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लिया. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नेशनल हाईवे में खुले ढाबों के खुलने पर भी सवाल उठाए और एनएचएआई से सवाल पूछा है कि यह कैसे चल रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि जब टोल टैक्स वसूला जा रहा है तो उसके बाद हाईवे की इतनी बुरी हालत ऐसे कैसे है. कोर्टरूम में मामले की सुनवाई के दौरान और क्या-क्या हुआ पढ़ें...

टोल वसूली के बावजूद हाईवे राजस्थान की घटनाओं पर SC ने NHAI से पूछा सवाल