‘हमने भी देखी अपनी मॉर्फ तस्वीरें’ AI के दुरुपयोग पर CJI भी चिंंचित
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई ने GenAI के दुरुपयोग पर चिंता जताई. ये तक कहा कि हां हमने भी अपनी मॉर्फ तस्वीरें देखी हैं. एक जनहित याचिका में न्यायपालिका में AI के लिए पॉलिसी और जवाबदेही की मांग की गई है. इसे Article 14 के उल्लंघन का खतरा बताया गया है.