Maharashtra Political Crisis Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू कपिल सिब्बल बहस की शुरुआत
Maharashtra Political Crisis Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू कपिल सिब्बल बहस की शुरुआत
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले में बहस की शुरुआत की है.
कपिल सिब्बल ने कहा कि इस तरह के परंपरा की शुरुआत न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश में कहीं भी, किसी भी तरह से अच्छी नही हैं, सिब्बल ने कहा कि उद्धव ठाकरे के शिवसेना ग्रुप के विधायकों को कोई संरक्षण नही है. सिब्बल ने 10वीं अनुसूची पर बहस की शुरुआत की. सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि वो जानते थे कि उनकी अयोग्यता का मामला अभी स्पीकर के समक्ष लंबित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 11:38 IST