20 लाल चंदन के लट्ठे 9 गिरफ्तार पुष्पा गैंग का सिंडिकेट ध्वस्त
Tirupati Pushpa Style Operation: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पुलिस ने ‘पुष्पा’ जैसी कार्रवाई करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार किया और 20 लाल चंदन के लट्ठे जब्त किए. श्रीकालहस्ती जंगलों में चलाए गए इस ऑपरेशन ने इंटरस्टेट सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए 9 में से 7 आरोपी तमिलनाडु के हैं. पुलिस अब तस्करी के मास्टरमाइंड्स की तलाश कर रही है.