जो दिल्ली नहीं छोड़ सकते वे प्रदूषण से कैसे बचें WHO से जुड़े डॉक्टर ने
How can we escape from pollution: एम्स के पूर्व डॉक्टर और पीएसआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी क्रिटकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन डॉ. गोपीचंद खिलनानी ने लोगों को सलाह दी थी कि अगर संभव हो सके तो 6 से 8 हफ्तों के लिए दिल्ली छोड़कर चले जाएं लेकिन जो नहीं जा सकते वे कैसे इस प्रदूषण से बच सकते हैं, आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में..